Deepawali 2015 - BEST DIWALI WISHES HINDI MESSAGE-
कह दो "अंधेरों से "घर कहीं और बना लें,
"मेरे मुल्क में "रौशनी का "सैलाब आया है.
* दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ आपको ओर आपके परिवार को *
"नफरतों को जलाओ, मोहब्बत की रौशनी होगी,
इंसान तो जब भी जले हैं, राख ही हुयें हैं..!!"
आपके एवं आपके परिवार के लिए दीपावली का ये पर्व ढेरो खुशियां लेकर आये, इसी मंगलकामना के साथ आपको दीपावली की बहुत बहुत शुभकामनायें!!
"घर को दीपक मिले, आकाश को महताब मिले,
इस दिवाली पे इन आखोँ को, तेरा ख्वाब मिले."
दीपोत्सव की अशेष मंगल कामनाएं।
ॐ दीपावलीयं प्रददातु नित्यम्
आयुष्यमारोग्यधनानि विद्याः
सन्मित्रतां योग्यवतां च संगं
भक्तिं च वृद्धेषु च दैवभाषाम्
दीपावली पर्वदिनस्य शुभकामनाए:!
ॐ
दीपावली के इस शुभ अवसर पर आप सभी के घर में माँ लक्ष्मी का वास हो, धन की पूरी बरसात हो, संकटों का पूर्ण नाश हो हर दिल पर आपका राज हो,
और कामयाबी का सिर पर ताज हो...
सपरिवार आपको दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें!
Wish you all very very Happy,colorfull and lightfull Deepawali.
यह रोशनी का त्यौहार आपके ओर आपके परिवार के लिए सुख सम्रद्धि ओर वैभव लेकर आये।। माँ लक्ष्मी का सदैव घर मे वास रहे ऐसी कामना के साथ दीपोत्सव के त्यौहार की बहुत बहुत शुभकामनाये।।
शुभ दीपावली
"अंधेरो से कह दो कही और घर बनाये,
हमारे मुल्क में उजालो की बहुत ज़रूरत है।"
आइये एक दीया जलाये एकता के नाम। पटाखों के लिए तो बहुत पैसे खर्च करते है। आइये उन पैसो से आज किसी गरीब की दीवाली मनाये।
Wishing you and your family, health, success and a journey towards the never ending light.
May this festival fill your mind with peace and tranquility!
Have a Happy and Safe Diwali!!
सुख, शान्ति एवम समृध्दि की
मंगलमयी
कामनाओं के साथ
आप एवं आप के परिजनो
को
.....दीपावली.....
की
" हार्दिक " शुभकामनाएं।