Tuesday, December 29, 2015

नववर्ष 2017 : बेस्ट नया साल हिन्दी मैसेज कलेक्शन BEST NEW YEAR MESSAGE COLLECTION -


नववर्ष 2017 : मैसेज संग्रह
नया साल 2017 : बेस्ट हिन्दी मैसेज कलेक्शन हैप्पी न्यू ईयर 2017 : बेस्ट एस.एम.एस. इन हिन्दीHAPPY NEW YEAR 2017 : BEST HINDI SMS MESSAGEHAPPY NEW YEAR 2017 WISHES - 

HAPPY NEW YEAR 2017 QUOTES - 
HAPPY NEW YEAR 2017 IMAGES (PICTURES) - 
NAV VARSH 2017 MESSAGE - 
NYA SAL 2017 BEST SMS COLLECTION IN HINDI -






Wednesday, December 23, 2015

नववर्ष 2017 : नया साल 2017 बेस्ट मैसेज, कोट्स एवं फोटो कलेक्शन -


नववर्ष 2017 : मैसेज संग्रह
नया साल 2017 : बेस्ट हिन्दी मैसेज कलेक्शन हैप्पी न्यू ईयर 2017 : बेस्ट एस.एम.एस. इन हिन्दी
HAPPY NEW YEAR 2017 : BEST HINDI SMS MESSAGE
HAPPY NEW YEAR 2017 WISHES - 

HAPPY NEW YEAR 2017 QUOTES - 
HAPPY NEW YEAR 2017 IMAGES (PICTURES) - 
NAV VARSH 2017 MESSAGE - 
NYA SAL 2017 BEST SMS COLLECTION IN HINDI -



" नववर्ष 2017 की अशेष मंगल कामनाएं "

" नये साल 2017 की हार्दिक शुभ कामनाएं "

" कलियाँ चटकी नव सुमन खिले
द्वार द्वार नव दीप जले
नव वर्ष की नव बेला में
उम्मीदों का उत्कर्ष मिले। "

" KALIYAN CHTKI
NAV SUMAN KHILE,
DWAR-DWAR
NAV DEEP JALE,
NAV VARSH KI
NAV BELA ME,
UMMIDON KA
UTAKARSH MILE."

" स्वागतम् नववर्ष
मन आंगन नव हर्ष
क्षण क्षण नव संघर्ष
संग उमंग नव विमर्श
पा जीवन उत्कर्ष।"

" SWAGTAM NAV VARSH,
MAN AANGAN NAV HARSH,
KSHAN KSHAN NAV SANGHARSH,
SANG UMANG NAV VIMARSH,
PA JEEVAN UTAKARSH."

" नववर्ष में हर चेहरे पर
फूलों सा मुस्कान खिले
नववर्ष में हर जीवन को
सुख- शांति की खान मिले।"

" NAV VARSH ME HR CHEHRE PR
FULON SA MUSKAN KHILE,
NAV VARSH ME HAR JEEWAN KO
SUKH-SHANTI KI KHAN MILE."

Monday, December 21, 2015

क्रिसमस डे (25 दिसम्बर) : बेस्ट मैसेज कलेक्शन


CHRISTMAS BEST MESSAGE COLLECTION - 
क्रिसमस डे (25 दिसम्बर) : बेस्ट मैसेज कलेक्शन -


Happy Merry Christmas.

आया क्रिसमस छाया क्रिसमस
तन-मन उमंग भर लाया क्रिसमस,
प्रभु यीशु का पावन प्रेम संदेश
जन-जन तक पहुंचाया क्रिसमस।

क्रिसमस की हार्दिक शुभ कामनाएं।



 

Monday, December 14, 2015

GURU GHASIDAS JAYANTI (18 DECEMBER) - BEST MESSAGE COLLECTION


गुरु घासीदास जयंती (18 दिसंबर) बेस्ट मैसेज कलेक्शन -

GURU GHASIDAS JAYANTI (18 DECEMBER) - BEST MESSAGE COLLECTION -


गुरु घासीदास जयंती की हार्दिक शुभ कामनाएं।

गुरु घासीदास का संदेश -
- सत्य में विश्वास और सत्य के मार्ग का अनुसरण
-- धैर्य व साहस के साथ निडरता
-- कार्य के प्रति लगन
-- दया, क्षमा करुणा का जीवन में आचरण
-- कर्म - कर्मयोग में विश्वास
-- सरलता - जीवन की सरलता और शिष्टता.

Sunday, November 22, 2015

मजेदार चुटकुले : BEST JOKE COLLECTION -


मजेदार चुटकुले -
     हंसगुल्ले -




-- एक सुंदर महिला शॉपिंग मॉल के सामने खड़ी अपने पति का इंतजार कर रही थी, तभी एक मनचला लड़का आया और कहने लगा - ' मैम, क्या आप अकेली हैं?'
हाजिर जवाबी महिला तुरंत बोली - नहीं भैया, आपके जीजा जी भी साथ है।

-- ढोलू - यार भोलू, क्या तुम बता सकते हो दुनिया में कितने देश हैं ?
भोलू - अरे यार इतना भी नहीं जानते ! दुनिया में एक ही देश है जिसका नाम है भारत, बाकि सब तो विदेश है।

-- खाल सिंह तेजी से कार चलाते हुए नो एंट्री में घुस गया।
पुलिसवाला (गुस्से से) - ओए, आंख कमजोर है क्या, सामने ' नो एंट्री'  का बोर्ड लगा है दिखाई नहीं देता !
खाल सिंह - माफ़ी चाहता हूं सर, दरअसल मैं समझा फिल्म का पोस्टर लगा है !

-- मास्टर जी - राजू स्कूल आने में देरी क्यों हुई ?
राजू - मास्टर जी, मम्मी-पापा लड़ाई कर रहे थे।
मास्टर जी - तो तुम्हें देरी क्यों हुई ?
राजू - बात ऐसी है मास्टर जी मेरा एक जूता मम्मी के पास था और दूसरा पापा के हाथ में...!!



Wednesday, November 11, 2015

दीपावली 2015 :- बेस्ट हिन्दी मैसेज


Deepawali 2015 - BEST DIWALI WISHES HINDI MESSAGE-


कह दो "अंधेरों से "घर कहीं और बना लें,
"मेरे मुल्क में "रौशनी का "सैलाब आया है.
*  दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ आपको ओर आपके परिवार को  *

"नफरतों को जलाओ, मोहब्बत की रौशनी होगी,
इंसान तो जब भी जले हैं, राख ही हुयें हैं..!!"
आपके एवं आपके परिवार के लिए दीपावली का ये पर्व ढेरो खुशियां लेकर आये, इसी मंगलकामना के साथ आपको दीपावली की बहुत बहुत शुभकामनायें!!

"घर को दीपक मिले, आकाश को महताब मिले,
इस दिवाली पे इन आखोँ को, तेरा ख्वाब मिले."
दीपोत्सव की अशेष मंगल कामनाएं।

         
ॐ दीपावलीयं प्रददातु नित्यम्
आयुष्यमारोग्यधनानि विद्याः
सन्मित्रतां योग्यवतां च संगं
भक्तिं च वृद्धेषु च दैवभाषाम्
दीपावली पर्वदिनस्य शुभकामनाए:!


दीपावली के इस शुभ अवसर पर आप सभी के  घर में माँ लक्ष्मी का वास हो, धन की पूरी बरसात हो, संकटों का पूर्ण नाश हो हर दिल पर आपका राज हो,
और कामयाबी का सिर पर ताज हो...
सपरिवार आपको दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें!

Wish you all very very Happy,colorfull and lightfull Deepawali.
यह रोशनी का त्यौहार आपके ओर आपके परिवार के लिए सुख सम्रद्धि ओर वैभव लेकर आये।। माँ लक्ष्मी का सदैव घर मे वास रहे ऐसी कामना के साथ दीपोत्सव के त्यौहार की बहुत बहुत शुभकामनाये।।
शुभ दीपावली

"अंधेरो से कह दो कही और घर बनाये,
हमारे मुल्क में उजालो की बहुत ज़रूरत है।"
आइये एक दीया जलाये एकता के नाम। पटाखों के लिए तो बहुत पैसे खर्च करते है। आइये उन पैसो से आज किसी गरीब की दीवाली मनाये।

Wishing you and your family, health, success and a journey towards the never ending light.
May this festival fill your mind with peace and tranquility!
Have a Happy and Safe Diwali!! ‪
                  
       सुख, शान्ति एवम समृध्दि की    
                  मंगलमयी
            कामनाओं के साथ
     आप एवं  आप के परिजनो
                       को
         .....दीपावली.....
                      की
        " हार्दिक " शुभकामनाएं।

Wednesday, October 21, 2015

पर्व विशेष : विजयादशमी (दशहरा) 2015- अमरवाणी


र्व विशेष : विजयादशमी (दशहरा) - मर्यादा और शक्ति का प्रेरक पर्व


-- मंगल शक्ति के अधिष्ठाता राम जैसे पराक्रमशील और धीर हैं वैसा ही उनका शील भी है।
                             
-- रामचन्द्र शुक्ल

-- लोक के विरोध में खड़ा होने वाला व्यक्ति रावण है, परंतु जो लोक में रम कर जल बने बह जाए, वायु बने और सब को शीतल करे, वही राम है।
                             
-- लक्ष्मी नारायण मिश्र

-- गृहाश्रम भारतीय समाज की भित्ति है और रामायण उसका महाकाव्य।
                           
-- रवींद्र नाथ टैगोर

-- संपूर्ण गुणों से युक्त श्री राम गम्भीरता में समुद्र और धैर्य में हिमालय के समान हैं। वे धैर्य के मूर्तरूप हैं।
                             
-- महर्षि वाल्मीकि

-- रामायण के चरित्रों ने संपूर्ण भारतीय जीवन को हजारों वर्षों से मंत्रमुग्ध सा कर रखा है। संसार के किसी अन्य महाकाव्य के पात्र इस तरह लोक जीवन में घुले-मिले नहीं दिखाई देते हैं।
                             
-- विनोबा भावे


Saturday, October 10, 2015

हृदयस्पर्शी बेस्ट शायरी संग्रह


बेस्ट हृदयस्पर्शी शायरी कलेक्शन-

जब एक रोज जान का जाना जरुर है,
फिर फर्क क्या है आज गई ख्वाह कल गई।
-- सफी लखनवी

खौफ आता है जिनको मरने से,
उनका जीना हराम होता है।
-- मेलाराम 'वफा'

अब तो घबरा के यह कहते हैं कि मर जायेंगे,
मर के भी चैन न पाया तो किधर जाएंगे।
-- जौक

दिल से कहते थे न ऐसी राह चल,
ठोकरें खाकर गिरा, अच्छा हुआ।
-- अशरफ शहाब

फिर भी एहसास से निजात नहीं,
सोचता हूं तो रंज होता है।
-- अख्तर

Thursday, October 1, 2015

गाँधी जयंती विशेष -


गांधी जयंती विशेष -
GANDHI JAYANTI QUOTES MESSAGE (2 OCTOBER) -


" श्रम के बगैर संपदा
आत्मा के बगैर आनंद
मानवता के बगैर विज्ञान
चरित्र के बगैर ज्ञान
सिद्धांतों के बगैर राजनीति
नैतिकता के बगैर व्यापार
और
त्याग-बलिदान के बगैर पूजा-अर्चना
ये सात सबसे जघन्य पाप है..."
                  -- महात्मा गाँधी


Tuesday, September 15, 2015

बेहतरीन शायरी संग्रह

BEST HINDI SHAYRI COLLECTION -



गुंचों के मुस्कराने पे कहते हैं हंस के फूल,
" अपनी करो ख्याल, हमारी तो कट गई।"
-- शाद

मैं अकेला ही चला था जानिबे-मंजिल मगर
लोग साथ आते गये और कारवां बनता गया।
-- मजरूह

हम आह भी करते हैं तो हो जाते हैं बदनाम,
वो कत्ल भी करते हैं तो चर्चा नहीं होता।
-- अकबर इलाहाबादी

मुश्किल नहीं था मौत के गम को भी जीतना,
बाजी मगर हयात की हारे ही चले गये।
-- साजन पेशावरी

चलो अच्छा हुआ काम आ गया दीवानगी अपनी,
वरना हम जमाने भर को समझाने कहां जाते।
-- कतील शिफाई

जब गले मिल के बिछड़ता है किसी से कोई,
मेरे सीने की दबी चोट निखर आती है।
-- नजीर बनारसी

Saturday, September 5, 2015

Wednesday, August 26, 2015

रक्षाबंधन बेस्ट हिन्दी मैसेज -


HAPPY RAKSHA BANDHAN SMS IN HINDI 
RAKHI SMS IN HINDI -




भाई-बहन का प्यारा बंधन,
अमिट महक लिए ज्यूं चंदन।
सिर्फ डोर नहीं ये राखी,
इसमें निहित प्रेम-समर्पण।
लें संकल्प बहनों की रक्षा,
तब सार्थक है रक्षाबंधन।

रक्षाबंधन की हार्दिक शुभ कामनाएं

Monday, August 17, 2015

बेस्ट मजेदार हिन्दी जोक्स - हंसिये और हंसाइये


होम्योपैथिक डॉक्टर - मैं आपको पांच पुड़िया दे रहा हूं। एक पुड़ियां रोज रात को खाना।
मरीज - डॉक्टर साहब, इस बार पतले कागज में दीजियेगा, पिछली बार निगलने में काफी तकलीफ हुई थी।

चिंटू और मिंटू पहली बार विमान से यात्रा करने के लिए विमान में सवार हुए। थोड़ी देर चिंटू खिड़की से बाहर झांका और मिंटू से बोला - यार मिंटू देख, आदमी लोग कैसे चींटियों जैसे दिख रहे हैं।
मिंटू खिसियाकर बोला - अरे ! बेवकूफों जैसी बातें बंद करो। जो तुम देख रहे हो सचमुच की चींटियां है, अभी जहाज उड़ा ही कहां है।

भोला डॉक्टर से - डॉक्टर साहब, मेरी पत्नी के सिर में बहुत दर्द हो रहा, बदन में अकड़न है और आंखें लाल हो गई है।
डॉक्टर - जुबान कैसी है ?
भोला - क्या बताऊं साहब, बहुत ही तेज है।

संतू - लगता है पत्नी को तलाक देना ही पड़ेगा !
मंतू - क्यों, क्या बात है ?
संतू - अब देखो ना,चार महीने हो गए बात ही नहीं कर रही है।
मंतू - एक बार अच्छी तरह फिर सोच ले, ऐसी बीबी हर किसी को नहीं मिलती।

Saturday, August 15, 2015

Thursday, August 6, 2015

स्वतंत्रता दिवस विशेष : शेरो शायरी - वतन, मुल्क, आजादी, गुलामी


जुबाँ हमारी न समझा यहाँ कोई मजरुह,
हम अजनबी की तरह अपने ही वतन में रहे।
-- मजरुह

मैं उसी मुल्क में जख्मों की कबा ओढ़े हूँ,
लोग जिस मुल्क में फिरते हैं नमकदान लिए।
-- स्व. रजा हैदरी

फूलों की महक लेकर कांटों की चुभन लेकर,
परदेश में निकला हूँ एहसासे वतन लेकर।
-- मोहसिन सुहैल

वतन की राह पे मरना तो सीखिए पहले,
पता चलेगा के ये मौत जिंदगी भी है।
-- सुहैल लखनवी

वतन के वास्ते ये जान क्या है,
नहीं है इश्क़ तो ईमान क्या है।
मैं हिंदुस्तान का सच्चा सिपाही,
मेरी नजरों में पाकिस्तान क्या है।
-- सुखनवर हुसैन

कफ़स से छुट के वतन का सुराग भी न मिला,
वो रंगे लाल-ओ गुल था कि बाग भी न मिला।
-- फ़िराक़ गोरखपुरी



Thursday, July 23, 2015

बेस्ट हिन्दी जोक मैसेज -


बेहतरीन गुदगुदाते हिन्दी चुटकुले -


-- मंगू चोरी करते पकड़ा गया। उसे जेल हो गई। कुछ दिनों बाद उसे जज के सामने पेश किया गया।
जज - तुम्हारा पिछला रिकार्ड देखने से पता चला इससे पहले भी तुम पांच चोरियां कर चुके हो।
मंगू - जी जज साहब, मैं बचपन से ही अपने काम में बहुत मेहनती हूं।

-- मास्टर जी श्यामू से - श्यामू ! चार दिन से स्कूल क्यों नहीं आए ?
श्यामू - मास्टर जी, मुझे बर्ड फ्लू हो गया था !
मास्टर जी - लेकिन बर्ड फ्लू तो पक्षियों में होता है !
श्यामू - मास्टर जी भूल गये क्या, आप रोज मुझे मुर्गा बना देते हैं।

-- मरीज - डॉक्टर साहब आप कह रहे थे प्लास्टिक सर्जरी करना पड़ेगा, इसमें कितना खर्च आएगा।
डॉक्टर - दो लाख रुपए लगेंगे।
मरीज - अगर प्लास्टिक मैं खुद लाकर दूं तब तो कम पड़ेगा ना।
डॉक्टर - तो एक काम करना प्लास्टिक को पिघलाकर खुद ही चिपका लेना।

Monday, July 6, 2015

कहकशां - बारिश, बरसात, घटा, सावन


बेहतरीन शेरो शायरी - सावन, घटा, बरसात, बादल, मौसम

सावन की घटा छाई फिर याद तेरी आई,
फिर दिल की उमंगों ने ली झूम के अंगड़ाई,
-- हामिद ज़ार

सहरा में बरसती हुई ये कली घटाओ,
प्यासा है मेरा शहर इधर भी चली आओ.
-- काविश हैदरी

बेसबब उसको अश्कों से नफरत नही,
उसका घर जल गया होगा बरसात में.
-- नामालूम

बारिश का खौफ घूप का डर भी नहीं रहा,
इस बार हादसात में घर भी नहीं रहा.
-- नामालूम

छा गया सर पे मेरे गर्द का गहरा बादल,
अब के सावन भी गया मुझपे न बरसा बदल.
-- नश्तर

दिल तोड़ के जाते हो बरसात के मौसम में,
क्यों आग लगाते हो बरसात के मौसम में.
-- काविश हैदरी

दूर तक छाए थे बादल पर कहीं साया न था,
इस तरह बरसात का मौसम कभी आया न था.
-- कतील शिफई

Tuesday, June 23, 2015

बेस्ट हिन्दी जोक मैसेज

बेस्ट हिन्दी जोक मैसेज













-- पत्नी: अजी सुनते हो, शहर में दिमागी बुखार का बहुत जोर है। मुझे बहुत चिंता हो रही है, आज मेरे मायके की टिकट ला दें।
पति: तुम बिल्कुल चिंता मत करो डार्लिंग, यह बीमारी केवल उनको होती है, जिनके पास दिमाग होता है।

-- कालू की औरत का ऑपरेशन करने के बाद डॉक्टर बोला -' माफ़ कीजिए, आपकी पत्नी अब नहीं रही।'
तभी औरत उठकर बोली -'मैं जिंदा हूं।'
कालू झल्लाते हुए बोला -'ओए चुपकर! तेरे को ज्यादा पता है या डॉक्टर को।'

-- एक एक्सीडेंट में लल्लू के पैर की, उसे 2 महीने अस्पताल में गुजारने पड़े। विदाई के समय लल्लू नर्स से - 'आपकी सेवा से मैं गदगद हूँ। आपने मेरा दिल चुरा लिया।'
नर्स शरमाते हुए - 'जाने भी दीजिये, आप ये क्या मजाक कर रहे हैं, हमने तो सिर्फ आपकी किडनी चुराई है।'





Sunday, June 21, 2015

फादर्स डे बेस्ट मैसेज कलेक्शन ( BEST MESSAGE COLLECTION FOR FATHER'S DAY ) 21 जून 2015 -


Father's Day SMS Quotes for Whatsapp & Facebook -

जिनकी ऊँगली थाम चलना सीखा
जिनके कंधे बैठ हंसना सीखा,
जिनके प्यार से बनी ये जिंदगी
उस पिता को बारंबार बंदगी।

HAPPY FATHER'S DAY

हर मुश्किल खुद झेल के
आगे सदा बढ़ाया हमको,
जीवन जीने का हर पाठ
गहरा ज्ञान सिखाया हमको,
ऊंचे-नीचे रास्तों में लगा गिरने
प्यार से तब उठाया हमको,
हर एक डांट में सीख थी उनकी
हर संघर्ष में आगे बढ़ाया हमको।



फादर्स डे की हार्दिक शुभ कामनाएं।

Saturday, June 20, 2015

हिन्दी शायरी SMS : हृदयस्पर्शी शायरी -




















 हृदयस्पर्शी शायरी -
उन्हीं के मतलब की कह रहा हूं, जबान मेरी है बात उनकी
उन्हीं की महफ़िल संवारता हूं, चिराग मेरा है रात उनकी
फ़क़त मेरा हाथ चल रहा है, उन्हीं का मतलब निकल रहा है
उन्हीं का मजमूं, उन्हीं का काग़ज, कलम उन्हीं की, दवात उनकी।
-- अकबर इलाहाबादी

एहसास मर न जाए तो इन्सान के लिए
काफ़ी है एक, राह की ठोकर लगी हुई।
-- 'एहसान' दानिश

सर झुकाने में नमाज़ तो अदा होती है
दिल को झुकाना भी जरूरी है इबादत के लिए।
-- सिराज वारसी

उस शख्स के गम का कोई अंदाजा लगाए
जिसको कभी रोते हुए देखा न किसी ने।
-- वकील 'अख्तर'

शबनम ने रो के जी ज़रा हलका तो कर लिया
ग़म उसका पूछिए जो न आंसू बहा सके।
-- 'सलाम' संदेलवी

हिन्दी शायरी 

Wednesday, May 27, 2015

प्रेम से सराबोर शेरो शायरी


तुम पास नहीं हो तो अजब हाल है दिल का,
यूं जैसे मैं कुछ रख के कहीं भूल गयी हूं।
-- अदा जाफरी

दिल उन्हें तरसता है, जब वो दूर होते हैं,
जब करीब होते हैं, आंख उन्हें तरसती हैं।
-- रिशी पटियालवी

मेरी दीवानगी ने मुझको इतना कर दिया रुस्वा,
जमाना पूछता है, वो तुम्हारे कौन होते हैं।
-- साजन पेशावरी

दिल वो नगर नहीं कि, फिर आबाद हो सके,
पछताओगे सुनो हो, ये बस्ती उजाड़ के।
-- मीर

मुहब्बत की नहीं जाती मुहब्बत हो ही जाती है
यह शोला खुद भड़कता है भडकाया नहीं जाता।
-- मखमूर देहलवी

अब ये जाना कि इसे कहते हैं आना दिल का
हम हंसी खेल समझते थे लगाना दिल का।
-- अमीर मीनाई

Tuesday, May 12, 2015

मजेदार जोक्स : खुद हंसे अपने दोस्तों को हंसाएं


BEST JOKES COLLECTION - 

मंटू ने नई कार खरीदी और कार के पीछे लिखवाया - ' सावन को आने दो '।
कुछ दिनों बाद कार को रोड़ पर एक ट्रक ने ठोकर मार दी। ट्रक के पीछे लिखा था -'आया सावन झूम के '।

चिंटू - मिंटू आज डिनर मेरे साथ करने में कोई प्रॉब्लम तो नहीं होगी ??
मिंटू - अरे यार मुझे भला क्यों प्रॉब्लम होगी।
चिंटू - अच्छा तो आज मैं तुम्हारे घर डिनर करने आऊंगा।

मोहन फलवाले से - केले कितना रूपये लगाये।
फलवाला - 50 रूपये के 12 ले जाओ।
मोहन - कुछ कम करो ना।
फलवाला - जी ! 50 रूपये के 8 ले जाओ।

जग्गू - लल्लू ये बल्ब के ऊपर अपने पापा का नाम क्यों लिख रहा है?
लल्लू - अरे जग्गू मैं अपने पिताजी का नाम रोशन कर रहा हूं।

मैडम स्टूडेंट्स से - बच्चों बताओ जिंदा रहने के लिए क्या जरूरी है?
स्टूडेंट्स - जिंदा रहने के लिए तेरी कसम, इक मुलाकात जरूरी है सनम।'

पति पत्नी से - सुनते हो जी, कल टीवी पर डॉक्टर सलाह दे रहे थे कि तंबाकू सेवन करने से आदमी धीरे धीरे मौत के मुंह में समा जाता है।
पति - ये तो अच्छी बात है, जल्दी किसको पड़ी है !!!


Saturday, May 9, 2015

मातृ दिवस (मदर्स डे) - मां पर कही गई बेहतरीन शायरी


MOTHERS DAY (10 MAY 2015) - BEST SHAYRI

जब तक रहा हूं धूप में चादर बना रहा
मैं अपनी मां का आखिरी जेवर बना रहा।

किसी को घर मिला हिस्से में या कोई दुकां आई
मैं घर में सबसे छोटा था मेरे हिस्से में मां आई।

ऐ अँधेरे! देख ले मुंह तेरा काला हो गया
माँ ने आँखें खोल दी घर में उजाला हो गया।

इस तरह मेरे गुनाहों को वो धो देती है
मां बहुत गुस्से में होती है तो रो देती है।

मेरी ख्वाहिश है कि मैं फिर से फरिश्ता हो जाऊं
माँ से इस तरह लिपट जाऊं कि बच्चा हो जाऊं।

खुद को इस भीड़ में तन्हा नहीं होने देंगे
मां तुझे हम अभी बूढ़ा नहीं होने देंगे

-- सभी शेर 'मुनव्वर राणा'

Monday, May 4, 2015

प्रेम से सराबोर हिन्दी शायरी


प्रेम से सराबोर हिन्दी शायरी 

आंखें किसी के हुस्न का मंजर लिए हुए,
रोती है आंसुओं का समन्दर लिए हुए।
-- फलक देहलवी

मुहब्बत में नहीं है फर्क जीने और मरने का,
उसी को देखकर जीते हैं जिस काफिर ये दम निकले।
-- मिर्जा गालिब

जब कोई फूल मुस्कुराता है,
मुझको दिल का ख्याल आता है।
-- माहिर उल कादरी

अब के बिछड़े तो शायद कभी ख्वाबों में मिले,
जिस तरह सूखे हुए फुल किताबों में मिलें।
-- अहमद 'फराज'

सिर्फ इक मुहब्बत की रोशनी तो बाकी है।
वरना जिस तरफ देखो, दूर तक अंधेरे हैं।।
-- कादिर सिद्दकी

दिल की हालत की तरफ किसकी नजर जाती है।
इश्क की उम्र तमन्ना में गुजर जाती है।।
-- फैयाज ग्वालियरी


Monday, April 13, 2015

बेस्ट हिन्दी शायरी कलेक्शन


BEST HINDI SHAYRI COLLECTION FOR FACEBOOK & WHATSAPP -

गम का फसाना सुनने वालों आखिर ए शब आराम करो,
कल ये कहानी फिर छेड़ेंगे हम भी जरा अब सो ले हैं।
-- फिराक गोरखपुरी

आज दुकान पे नीलाम उठेगा उनका
तूने जिन गीतों पे रक्खी थी मुहब्बत की असास
आज चांदी की तराजू में तुलेगी हर चीज
मेरे अफकार मेरी शायरी मेरा अहसास।
-- साहिर लुधियानवी

आज की रात भी गुजरी है मेरी कल की तरह,
हाथ आए न सितारे तेरे आंचल की तरह।
मैं हूं एक ख्वाब मगर जागती आंखों का 'अमीर' ,
आज भी लोग गवां दे न मुझे कल की तरह।
-- अमीर कजलबाश

हैरान हूं किस तरह करूं अर्ज-ए-तमन्ना
दुश्मन को पहलू से वो टलने नहीं देते
दिल वो है कि फरियाद से लबरेज है हर वक्त
हम वो हैं कि मुंह से निकलने नहीं देते।
-- अकबर इलाहाबादी



Saturday, April 4, 2015

हनुमान जयंती HANUMAAN JAYANTI (4 अप्रैल 2015) बेस्ट हिन्दी SMS कलेक्शन -



" को नहीं जानत हे जग में कपि,
संकट मोचन नाम तिहारो। "

" तुम रक्षक काहू को डरना।"
श्री हनुमान जयंती के पावन पर्व पर आप सभी को हार्दिक शुभ कामनाएं।
राम भक्त हनुमान आप सभी की मनोवांछित कामना पूर्ण करे।
जय जय सियाराम
जय वीर हनुमान।

आप सभी का जीवन हनुमानमय हो राममय हो।