प्रेम से सराबोर हिन्दी शायरी
आंखें किसी के हुस्न का मंजर लिए हुए,
रोती है आंसुओं का समन्दर लिए हुए।
-- फलक देहलवी
रोती है आंसुओं का समन्दर लिए हुए।
-- फलक देहलवी
मुहब्बत में नहीं है फर्क जीने और मरने का,
उसी को देखकर जीते हैं जिस काफिर ये दम निकले।
-- मिर्जा गालिब
उसी को देखकर जीते हैं जिस काफिर ये दम निकले।
-- मिर्जा गालिब
जब कोई फूल मुस्कुराता है,
मुझको दिल का ख्याल आता है।
-- माहिर उल कादरी
मुझको दिल का ख्याल आता है।
-- माहिर उल कादरी
अब के बिछड़े तो शायद कभी ख्वाबों में मिले,
जिस तरह सूखे हुए फुल किताबों में मिलें।
-- अहमद 'फराज'
जिस तरह सूखे हुए फुल किताबों में मिलें।
-- अहमद 'फराज'
सिर्फ इक मुहब्बत की रोशनी तो बाकी है।
वरना जिस तरफ देखो, दूर तक अंधेरे हैं।।
-- कादिर सिद्दकी
वरना जिस तरफ देखो, दूर तक अंधेरे हैं।।
-- कादिर सिद्दकी
दिल की हालत की तरफ किसकी नजर जाती है।
इश्क की उम्र तमन्ना में गुजर जाती है।।
-- फैयाज ग्वालियरी
इश्क की उम्र तमन्ना में गुजर जाती है।।
-- फैयाज ग्वालियरी
No comments:
Post a Comment