Monday, April 13, 2015

बेस्ट हिन्दी शायरी कलेक्शन


BEST HINDI SHAYRI COLLECTION FOR FACEBOOK & WHATSAPP -

गम का फसाना सुनने वालों आखिर ए शब आराम करो,
कल ये कहानी फिर छेड़ेंगे हम भी जरा अब सो ले हैं।
-- फिराक गोरखपुरी

आज दुकान पे नीलाम उठेगा उनका
तूने जिन गीतों पे रक्खी थी मुहब्बत की असास
आज चांदी की तराजू में तुलेगी हर चीज
मेरे अफकार मेरी शायरी मेरा अहसास।
-- साहिर लुधियानवी

आज की रात भी गुजरी है मेरी कल की तरह,
हाथ आए न सितारे तेरे आंचल की तरह।
मैं हूं एक ख्वाब मगर जागती आंखों का 'अमीर' ,
आज भी लोग गवां दे न मुझे कल की तरह।
-- अमीर कजलबाश

हैरान हूं किस तरह करूं अर्ज-ए-तमन्ना
दुश्मन को पहलू से वो टलने नहीं देते
दिल वो है कि फरियाद से लबरेज है हर वक्त
हम वो हैं कि मुंह से निकलने नहीं देते।
-- अकबर इलाहाबादी



No comments:

Post a Comment