NEW YEAR SMS






नववर्ष 2017 - नये साल के लिए बेहतरीन कोट्स 
NEW YEAR 2017 - BEST QUOTES IN HINDI

-- जोश
जिंदगी के हर पलों को जोश से भरा हुआ रखें। अगर जोश है तो हर मुश्किलों से लड़ा जा सकता है। हर इंसान की व्यक्तिगत सफलता में जोश की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
--उम्मीद
सभी के जीवन का एक उद्देश्य होता है, जिसे पूरा करने के लिए लक्ष्य बनाये जाते हैं। ये लक्ष्य तभी पूरे हो सकते हैं जब हम उम्मीदों से भरे प्रयास करते हैं। जीवन में सफलता उम्मीद के बिना संभव नहीं।
-- जीत
यदि आप सोचते हैं कि आप जीत सकते हैं तो आपकी जीत सुनिश्चित है। मंजिल को पाने के लिए जीतने की कला आनी आवश्यक है।
-- नेतृत्व
सफलता की प्राप्ति के लिए नेतृत्व का गुण होना आवश्यक है। सफल नेतृत्व अपने काम की योजना बनाता है और योजना पर काम करता है।
-- शुक्रिया
सफलता पाने के बाद उन सभी व्यक्तियों के लिए शुक्रिया कहना एक इबादत है, जो हमें ईश्वर के करीब ले जाती है। जीवन के हर पल में अपने परिवारजनों, शुभ चिंतकों, दोस्तों को शुक्रिया कहना न भूलें। यह हमारे साहस को बढ़ाने के साथ ही सकारात्मक जीवन के लिए प्रेरणा का काम भी करती है।

---------------------------------------------------------------------------------


नववर्ष 2017 पर चुनिंदा हृदयस्पर्शी शेरो-शायरी संग्रह
Best Collection of HAPPY NEW YEAR 2017 Heart Touching Shayari Message
NEW YEAR 2017 : Evergreen Hindi Shayari Collection 

ताजा हवा के झोंकों से खुलती हैं सरहदें,
बिछड़े हुए लोगों को मिलायेगा नया साल।
-- स्व. इशरत मीर

अगर आ जाये जीने का सलीका, 
तो कि लम्हा भी जीने को बहुत है।
-- अली अहमद जलीली

जिंदगी में दो ही लम्हे मुझ पे गुजरे हैं कठिन, 
एक तेरे आने से पहले एक तेरे जाने के बाद।
-- बहादुर शाह ज़फ़र

कई साल से कुछ ख़बर ही नहीँ,
कहाँ दिन गुजारा कहाँ रात की। 
-- डॉ. बशीर बद्र

कैसे कह दूँ कि नये साल में कुछ बदलूंगा, 
मेरे हाथों की लकीरें तो मकड़ जाला हैं।
-- चिराग रुदौलवी

जग पुराना है चाँद-सूरज भी, 
इस नये साल में नया क्या है।
-- सुखनवर हुसैन

साल बदला नज़ारे वही हैं, बदनसीबी के मारे वही हैं, 
सिर्फ बदले हैं अपने कैलेंडर, चाँद सूरज सितारे वही हैं। 
-- चिराग़ रुदौल्वी

एक पल की ज़िंदगी मुझे बेहद अजीज़ है, 
पलको में झिलमिलाऊंगाऔर टूट जाऊंगा।
-- बशीर बद्र

पुराने साल का पुराना गम भूल जा मेरे हमदम,
नये साल में खुशियाँ हो ज्यादा और दुःख हो कम।
-- नामालूम

खुदा करे तेरी फूलों में जिंदगी गुजरे,
ये साले-नव का हरेक पल हंसी ख़ुशी गुजरे।
-- मोहसिन सुहैल

तारीख की नजरों ने वो दौर भी देखा है,


लम्हों ने खता की है, सदियों ने सजा पाई।
-- अब्दुल हमीद अदम
---------------------------------------------------------------------------------

नववर्ष 2017 : मैसेज संग्रह
नया साल 2017 : बेस्ट हिन्दी मैसेज कलेक्शनहैप्पी न्यू ईयर 2017 : बेस्ट एस.एम.एस. इन हिन्दी
HAPPY NEW YEAR 2017 : BEST HINDI SMS MESSAGE
HAPPY NEW YEAR 2017 WISHES -HAPPY NEW YEAR 2016 QUOTES -HAPPY NEW YEAR 2017 IMAGES (PICTURES) -NAV VARSH 2017 MESSAGE -NYA SAL 2017 BEST SMS COLLECTION IN HINDI -

" नववर्ष 2017 की अशेष मंगल कामनाएं "

" नये साल 2017 की हार्दिक शुभ कामनाएं "

" कलियाँ चटकी नव सुमन खिले
द्वार द्वार नव दीप जले
नव वर्ष की नव बेला में
उम्मीदों का उत्कर्ष मिले। "

" KALIYAN CHTKI
NAV SUMAN KHILE,
DWAR-DWAR
NAV DEEP JALE,
NAV VARSH KI
NAV BELA ME,
UMMIDON KA
UTAKARSH MILE."

" स्वागतम् नववर्ष
मन आंगन नव हर्ष
क्षण क्षण नव संघर्ष
संग उमंग नव विमर्श
पा जीवन उत्कर्ष।"

" SWAGTAM NAV VARSH,
MAN AANGAN NAV HARSH,
KSHAN KSHAN NAV SANGHARSH,
SANG UMANG NAV VIMARSH,
PA JEEVAN UTAKARSH."

" नववर्ष में हर चेहरे पर
फूलों सा मुस्कान खिले
नववर्ष में हर जीवन को
सुख- शांति की खान मिले।"

" NAV VARSH ME HR CHEHRE PR
FULON SA MUSKAN KHILE,
NAV VARSH ME HAR JEEWAN KO
SUKH-SHANTI KI KHAN MILE."

------------------------------------------------------------------------------
नववर्ष पर " मैथिलीशरण गुप्त जी" की कविता -

नर हो न निराश करो मन को।
कुछ काम करो कुछ काम करो,
जग में रहकर निज नाम करो,
यह जन्म हुआ किस अर्थ अहो!
समझो जिसमें यह यह व्यर्थ न हो।
कुछ तो उपयुक्त करो तन को,
नर हो न निराश करो मन को।

सम्भलो कि सुयोग न जाय चला,
कब व्यर्थ हुआ सदुपाय भला!
समझो जग को न निरा सपना,
पथ आप प्रशस्थ करो अपना।
अखिलेश्वर है अवलम्बन को,
नर हो न निराश करो मन को।

जब प्राप्त तुम्हें सब तत्व यहां,
फिर जा सकता वह सत्व कहां।
तुम स्वत्व सुधा रस पान करो,
उठकर अमरत्व विधान करो।
दवरूप रहो भव कानन को,
नर हो न निराश करो मन को।

निज गौरव का नित ज्ञान रहे,
हम भी कुछ हैं यह ध्यान रहे।
सब जाय अभी पर मान रहे,
मरणोत्तर गुंजित गान रहे।
कुछ हो न तजो निज साधन को,
नर हो न निराश करो मन को।
--------------------------------------------------------------------------------

नववर्ष 2017 - बेस्ट हिन्दी SMS
BEST HINDI MESSAGE FOR WHATSAPP AND FACEBOOK.

नवबेला आई नववर्ष की
नव संदेशा लाई नवहर्ष की,
भूल विगत में क्या खोया
नवसंकल्प कर नव उत्कर्ष की।

बेशकीमती मिले जो पल हैं
खो न जाए अनमोल ये मोती,
अंतरमन में राग छेड़ दे
नव उमंग और नव विमर्श की।

दुर्भावों की आग बुझा ले
मन में प्रेम के सुमन खिला ले,
कर स्थापना जग- जीवन में
नव विहान- नव आदर्श की।

नववर्ष की अशेष मंगल कामनाएं...HAPPY NEW YEAR 2017

#####################################

नववर्ष 2017 - नये साल के लिए बेहतरीन हिन्दी शायरी
NEW YEAR 2017 - BEST HINDI SHAYRI

न जाने कितने सालों बाद वो मिला है मुझे,
है डर यही के वो फिर से जुदा न हो जाए।
-- इब्राहिम अश्क

कई साल हुए मैं तो हंसी भूल चुका हूं,
तुम अब भी मेरे दिल को दुखाना नहीं भूले।
-- सागर आजमी

दुनिया में अब उन्हीं के तई कहिये बादशाह,
जिनके बदन दुरूस्त हैं दिन-रात-सालो-माह।
-- नजीर अकबराबादी

कैसे कह दूं कि नये साल में कुछ बदलूंगा,
मेरे हाथों की लकीरें तो मकड़ जाला है।
-- चिराग़ रूदौल्वी

एक दिन दिल टूटता किस्सा निबट जाता मगर,
उम्र के हर मोड़ पे वो दिन वो साल आता रहा।
-- बालस्वरूप राही

###############################################################

नव वर्ष 2017 हिन्दी एस.एम.एस. :-
NEW YEAR SMS IN HINDI-

नव बेला में नववर्ष की
लेकर सपने नव हर्ष की,
बढ़ते रहें नये पथ पर नित
गाथा लिखें नव उत्कर्ष की।

Nv bela me nv varsh ki
lekar sapne nv harsh ki,
Badhte rhen nye path pr nit
Gatha likhen nv utkarsh ki.

नव उम्मीदें नव वर्ष में
नव आशाएं नव विमर्श में,
नव रास्ते नव संघर्ष में
कर विकास नव हर्ष में।

Nav ummiden nv varsh me
nv aashayen nv vimrsh me,
nv raste nv sanghrsh me
Kar vikas nv harsh me.

आपके जीवन का हर पल बसंत हो
तन-मन से दुखों का अंत हो,
मनचाही मुराद पूरी हो आपकी
हर बुराई दुर्भाव शांत हो।

Aapke jivn ka hr pl basant ho
Tan-man se dukhon ka ant ho,
Manchahi murad poori ho aapki
Har burai durbhaw shant ho.


...बहुत शुभ कामनाएं नव वर्ष की...

नये साल के 365 दिन आपके जीवन में रोज नई खुशियां और सौगाते लेकर आये...

हैप्पी न्यू ईयर 2017...
WISH YOU A HAPPY NEW YEAR 2017.
सुस्वागतम 2017.

नव वर्ष की हार्दिक शुभ-कामनाएं...


नव वर्ष 2017 हिन्दी शायरी एस.एम.एस. :-


NEW YEAR 2017 HINDI SHAYRI SMS :-

मेरी तरह उसका भी नहीं है देखने वाला पूछने वाला,
इस दीवार पे एक कैलेण्डर बहुत पुराना लगा हुआ है।
-- हबीब प्रेमी


रोशनी थी जीनत थी घर में जिस कैलेण्डर से,
एक साल ही रहकर वो उतर गया होगा।
-- अजहर नैय्यर




NEW YEAR 2017 HINDI SHAYRI SMS - 

साल बदला नजारे वही हैं, बदनसीबी के मारे वही हैं,
सिर्फ बदले हैं अपने कैलेंडर, चाँद सूरज सितारे वही हैं।
                                     -- चिराग रुदौल्वी

गुजिश्ता साल में जो कुछ हुआ बुरा ही हुआ,
उम्मीद है ये नया कुछ भला होगा।
                                     -- काविश हैदरी