Thursday, March 12, 2015

मजेदार जोक्स : अपने दोस्तों को भेजें ये मजेदार चुटकुले


JOKES : LATEST COLLECTION IN HINDI
LATEST FUNNY JOKES -

राजू - यार साजू अपने मास्टर जी तो बड़े जादूगर निकले !
साजू - वो कैसे ?
राजू - मास्टर जी कह रहे थे अगर होम वर्क करके नहीं आया तो मुर्गा बना दूंगा !
-------------------------------------------------------------------------------- पत्नी - अलादीन का चिराग लेकर ढूंढोगे तब भी मुझ जैसी पत्नी तुम्हे नहीं मिलेगी।
पति - इस गलतफहमी में मत रहना। चिराग हाथ लगने के बाद मैं दोबारा वही गलती नहीं करूंगा।
-------------------------------------------------------------------------------- चोर ने संतू के सिर में बंदूक तान दी और पूछा - जल्दी बता सोना कहां है ?
संतू - देख नहीं रहे हो पूरा घर खाली पड़ा है, तेरी मर्जी जहां चाहो वहीं सो जाओ !
--------------------------------------------------------------------------------- बंटू - मैं फारेन जाने की सोच रहा हूं। यार जरा बता कितने रूपये लगेंगे ?
संतू - एक भी रूपये नहीं लगेंगे !
बंटू - कैसे ?
संतू - यार सोचने का भी भला रुपए लगेगा !
--------------------------------------------------------------------------------- फिल्म डायरेक्टर ( स्टंटमेन से ) - तुम्हें 100 फीट की ऊंचाई से स्वीमिंग पुल में कूदना है।
स्टंटमेन - लेकिन मुझे तैरना नहीं आता है।
डायरेक्टर - इसकी चिंता मत करो पुल में पानी नहीं है।
--------------------------------------------------------------------------------

No comments:

Post a Comment