Monday, November 21, 2016

बेहतरीन चुनिंदा हिन्दी/ऊर्दू शेरो शायरी संग्रह

बेहतरीन चुनिंदा हिन्दी/ऊर्दू शेरो शायरी संग्रह
BEST COLLECTION OF HINDI URDU SHAYRI

तुम मेरे लिए अब, कोई इल्जाम न ढूंढो
चाहा था तुम्हें एक यही इल्जाम बहुत है।
-- साहिर लुधियानवी

मुझको तो होश नहीं, तुमको खबर हो शायद
लोग कहते हैं कि तुमने, मुझे बरबाद किया।
-- जोश मलीहाबादी

समझकर रहमदिल, तुमको दिया था हमने दिल अपना।
मगर तुम तो बला निकले गजब निकले सितम निकले।।
-- दाग

तुम तो दिल मांगते हो यां जान तक हाजिर है।
बात ये भी है कोई आप के फरमाने की ?
-- अहसन

रहते थे कभी जिनके दिल में।
हम जान से भी प्यारों की तरह।।
बैठे हैं उन्हीं के कूचे में।
हम आज गुनहगारों की तरह।।
-- मजरूह सुल्तानपुरी

5 comments:

  1. UP Police Constable Physical Exam Date 2018-19 Uttar Pradesh Police Constable PST/ PET Call Letter/ Hall Ticket 2019 Download Admit Card of UP Police Constable Physical Exam 2019 Check UP Police Constable PST / PET Date UP Constable New Written Exam Date for 2nd shift UP Police Re-Exam Date for 18 19 June Re Exam Paper.All Those candidates who are waiting for the UPPRPB Admit Card, should be in touch with the website. For more details Click here

    ReplyDelete