Valentine's Day Special 2017 Beautiful Romantic LOVE Shayari
वेलेंटाइन डे विशेष 2017 प्रेम, प्यार, मुहब्बत पर बेहतरीन शायरी संग्रह
Happy Valentine Day Best Wishes Shayari, SMS, Images, Quotes, Songs, Poems, Wallpapers
हैप्पी वेलेंटाइन डे शुभकामना संदेश हिंदी शायरी, मैसेज, फोटो,अनमोल वचन, गीत , कविता, वॉलपेपर
Valentine Day 2017- Best ROMANTIC LOVE HINDI SHAYARI
आपके वेलेंटाइन के लिए प्यार भरे चुनिंदा हिन्दी शायरी
प्रेम पर दिल छू लेने वाला लेख/कविता
Prem pr Heart Touching Lekh/Hindi Kavita
प्रेम पर हृदयस्पर्शी कविता
हिन्दी कविता - प्रेम
Hindi Kavita - Prem
Heart Touching article on LOVE
प्रेम गीत
LOVE Poems
Heart Touching LOVE STORY in Hindi
हिन्दी की प्रेम कहानियां
Heart Touching Love Shayari's Best Collection Of LOVE Sher O Shayri
प्रेम, प्यार, मुहब्बत पर बेहतरीन शायरी संग्रह
वेलेंटाइन डे यानि प्यार का दिन, दिल में छुपे प्यार की भावनाओं को अपने किसी खास को बयां करने का दिन। वेलेंटाइन डे के अवसर पर दो लफ्जों की अहमियत और ज्यादा बढ़ जाती है। क्या आप भी अपने दिल की बात कुछ अलग अंदाज से कहना चाहते हैं, तो प्रस्तुत है अपनी भावनाओं का इजहार करने के लिए कुछ खास अंदाज-ए-बयां...
महकने लगी तेरी खुशबू से मेरी रातें
हमने तेरी यादों को ख्वाबों में रख लिया,
ऐसे तुम्हारे चेहरे को दिल में बसा लिया
जैसे कोई गुलाब किताबों में रख लिया।
मैं जानता हूं कि तुम क्या कहना चाहती हो, मैं सोचकर उमंगित हो उठता हूं आखिर ये बात कैसे कहोगी। जब भी कहना कुछ इस अंदाज में कहना कि वो पल जिंदगी भर याद रहे।
सिर्फ इशारों में होती मोहब्बत अगर,
इन अल्फाजों को खूबसूरती कौन देता,
बस पत्थर बनकर रह जाता ताजमहल अगर
इश्क इसे अपनी पहचान न देता।
इन अल्फाजों को खूबसूरती कौन देता,
बस पत्थर बनकर रह जाता ताजमहल अगर
इश्क इसे अपनी पहचान न देता।
प्यार शब्दों का मोहताज नहीं होता
दिल में हर किसी का राज नहीं होता
क्यूं इंतजार करते हैं सभी वेलेंटाइन डे का
क्या साल का हर दिन प्यार का हकदार नहीं होता।
दिल में हर किसी का राज नहीं होता
क्यूं इंतजार करते हैं सभी वेलेंटाइन डे का
क्या साल का हर दिन प्यार का हकदार नहीं होता।
हमारा प्यार एक ख्वाब दो दिलों का, एक खूबसूरती मन की, एक अहसास चाहत का, एक सच्चाई जीवन की, एक विश्वास साथ का, एक वादा एक होने का...
प्यार? शब्द नहीं जो मिट जाए, उमर नहीं जो ढल जाए, सफर नहीं जी मंजिल पाए..., ये तो वो अहसास है जिसके लिए अगर जिया जाये तो जिंदगी कम पड़ जाए।
तुम्हारे प्यार की भीनी सुवास से भीग गया हूं, तुम्हें हर घड़ी याद कर रहा हूं, तुम्हें यादें अंतर्मन से टकराकर आंसू बन ढलक रहे हैं हृदय के धरातल पर।
शिकायत है तुमसे पर कह नहीं सकते,
बहुत दर्द छुपा है दिल में पर दिखा नहीं सकते,
तुमसे मिले बिना जी लेंगे मगर,
तुमको याद किये बिना रह नहीं सकते।
बहुत दर्द छुपा है दिल में पर दिखा नहीं सकते,
तुमसे मिले बिना जी लेंगे मगर,
तुमको याद किये बिना रह नहीं सकते।
किसी एक से करो प्यार इतना कि किसी और से प्यार करने की गुंजाईश न रहे।
वो मुस्कुरा दे आपको देखकर एक बार तो जिंदगी से फिर कोई ख्वाहिश न रहे।
वो मुस्कुरा दे आपको देखकर एक बार तो जिंदगी से फिर कोई ख्वाहिश न रहे।
अपनी निगाहों से देखा खुद को
हीरा भी तुम्हें पत्थर लगेगा,
सब कहते हैं चांद का टुकड़ा हो तुम
पर मेरी निगाहों से देखो चाँद तुम्हारा टुकड़ा लगेगा।
सब कहते हैं चांद का टुकड़ा हो तुम
पर मेरी निगाहों से देखो चाँद तुम्हारा टुकड़ा लगेगा।
---------------------------------------------------------------------------
VALENTINE DAY (14 FEBRUARY) : BEST MESSAGE COLLECTION
वैलेंटाइन डे (14 फरवरी) : बेस्ट मैसेज कलेक्शन
बस गई है मेरे एहसास में ये कैसी महक,
कोई खुशबू मैं लगाऊँ तेरी खुशबू महके।
-- बशीर बद्र
कोई खुशबू मैं लगाऊँ तेरी खुशबू महके।
-- बशीर बद्र
लम्हे-लम्हे में बसी है तेरी यादों की महक,
आज की रात तो खुशबू का सफर लगती है।
-- जाँ निसार अख्तर
आज की रात तो खुशबू का सफर लगती है।
-- जाँ निसार अख्तर
हमने देखी है उन आँखों की महकती खुगशबू,
हाथ से छू के इसे रिश्तों का इल्जाम न दो।
-- गुलज़ार
हाथ से छू के इसे रिश्तों का इल्जाम न दो।
-- गुलज़ार
मेरी रातें तेरी खुशबू से बसी रहती है,
तू कहीं भी हो तेरे फूल से आरिज की कसम।
तेरी पलकें मेरी आँखों पे झुकी रहती हैं,
तेरे हाथों की हरारत तेरी सांसों की महक।
-- साहिर लुधियानवी
तू कहीं भी हो तेरे फूल से आरिज की कसम।
तेरी पलकें मेरी आँखों पे झुकी रहती हैं,
तेरे हाथों की हरारत तेरी सांसों की महक।
-- साहिर लुधियानवी
अब तक मैंने ख़्वाब जो देखे उन ख्वाबों की चाहत है तू,
लगता है क्यूं ऐसा मुझको दिल की पहली हसरत है तू।
-- फैज
लगता है क्यूं ऐसा मुझको दिल की पहली हसरत है तू।
-- फैज
चाहत नहीं छिपेगी इसे लाख छिपाओ,
खुशबू पे किसी फूल का पहरा नहीं होता।
-- डॉ. बशीर बद्र
खुशबू पे किसी फूल का पहरा नहीं होता।
-- डॉ. बशीर बद्र
VALENTINE SPECIAL- 14 FEB :-
VALENTINE WEEK
VALENTINE DAY GIFT
VALENTINE APPLICATION ON FACEBOOK
VALENTINE DAY CARDS
VALENTINE DAY SMS
VALENTINE DAY SHAYRI
VALENTINE DAY HINDI SMS
VALENTINE DAY HINDI SHAYRI
VALENTINE DAY ECARD
VALENTINE FLOWERS
VALENTINE HINDI SONGS
VALENTINE DAY HISTORY
VALENTINE IDEAS
VALENTINE JEWELLERY
VALENTINE DAY MASSEGE
VALENTINE NIGHT
VALENTINE DAY OFFERS
VALENTINE DAY PHOTO
VALENTINE DAY PICTURES
VALENTINE DAY POEMS
VALENTINE DAY QUOTES
VALENTINE DAY RING TONE
VALENTINE YOUTUBE.
" SOCHA N THA DIL KO KUCHH HO JAYEGA
SMBHALA JISE AB TK VO KHO JAYEGA,
IS TARAH SE JINDGI ME AAOGE TUM
MDHOSH HO KE DIL TUJHME KHO JAYEGA."
---------------------------------------------------------------------
Valantine Day वेलेंटाइन डे एस.एम.एस - 14 फरवरी :-
teri jindgi men roshani lane ke liye,
sah lenge chubhan ko pairon tale
teri rahon men fil bichhane ke liye....
---------------------------------------------------------------------
Valantine Day वेलेंटाइन डे एस.एम.एस - 14 फरवरी :-
इसलिए लोग हमें जलाते रहे,
मेरे जलने को किसी ने देखा नहीं
मेरी रौशनी पे सब मुस्कुराते रहे.
-----------------------------------------------------------------------------
VALENTINE DAY SMS
-------------------------------------------------------
Dil jb tutta hai to aawaz nahi aati,
hr kisi ko Mohabbat ras nahi aati,
ye to apne-apne nsib ki bat hai
koi bhulta hi nhi aur kisi ko yad hi nhi aati.
-----------------------------------------------------------------------------
Dil ki aawaz ko izhar kahte hai
jhuki nigahon ko ikrar kahte hain,
sirf pane ka nam isq nhi
kuchh khone ko bhi pyar kahte hai.
---------------------------------------------------------------------------
वेलेंटाइन डे (14 जनवरी ) एस.एम.एस. :-
" प्यार की वो हसीन तस्वीर कहाँ से लाऊं,
तेरी प्यार से अच्छी तकदीर कहाँ से लाऊं,
हर जन्म में मिले साथ तेरा
अपने हाथों से लाऊं।"
---------------------------------------------------------
VALENTINE DAY SMS :-
वेलेंटाइन डे एस.एम.एस. :-
PYAR KI KASAM KABHI BHULANA NHI
APNA GM KABHI CHHUPANA NHI,
JITNA BHI STANA HO STA LO LEKIN
PYAR KE RISTE KO KABHI THUKRANA NHI.
वेलेंटाइन डे विशेष (14 फरवरी) -
Valentine Day Best Hindi SMS -
Valentine Day Best Hindi Quotes -
Valentine Day Message in Hindi -
-- आज का दिन कितना खुबसूरत है, जैसे तुम,तुम्हारी मुस्कुराहट... हैप्पी वेलेंटाइन डे मेरे सबसे प्यारे दोस्त.
-- जिंदगी कल्पनाओं की कहानी है,
सुख-दुःख की रवानी है।
तुम्हारी यादों का अहसास,
हमारे प्यार की निशानी है।
-- सच्चे प्यार के लिए हर पल ठहर जाता है,
जग रूठा हो फिर भी झुक जाता है।
-- हम तुम को मिलना था...मिल गये...
फूलों को खिलना था खिल गये...
सोचता हूं ये कल्पना है या हकीकत...
जो भी है...प्रेम के तार हिल गये.
-- तुम्हारे प्यार में पल-पल तड़प के पल गुजारे हैं...
ये दूरियां प्यार को और भी मजबूत बना रही है...
सचमुच प्यार में समझ आता है... जिंदगी क्या चीज है।
-- मेरे एकांत में हमेशा तुम्हारा अहसास है,
दूर रहकर भी पल पल तेरा आस है।
मेरे अंधेरों में तेरा उजास है,
क्या यही प्यार की तलाश है।
हैप्पी वेलेंटाइन डे।
वेलेंटाइन डे की हार्दिक शुभ कामनाएं।
वेलेंटाइन डे की हार्दिक शुभ कामनाएं।
----------------------------------------------------------------------------
VELENTINE DAY 2015 :BEST MESSAGE FOR FACEBOOK AND WHATSAPP -
प्यार सच्चा हो तो वक्त रुक जाता है
आसमान लाख ऊंचा हो मगर झुक जाता है,
प्यार में दुनिया लाख बने रुकावट,
अगर हमसफर सच्चा हो तो खुदा भी झुक जाता है।
आसमान लाख ऊंचा हो मगर झुक जाता है,
प्यार में दुनिया लाख बने रुकावट,
अगर हमसफर सच्चा हो तो खुदा भी झुक जाता है।
मोहब्बत सर्वव्याप्त है, सर्वशक्तिमान है। खुदा के बाद अगर किसी का है, तो बस मोहब्बत का स्थान है।
बस तुम मेरा नाम पुकारना, और विश्वास करना कि मैं जहां भी रहूंगा, मैं दौड़ा चला आऊंगा। फिर तुम्हें मिलने के लिए पतझड़ हो या बसंत, बारिश हो या ग्रीष्म तुम्हें मेरा नाम पुकारना है और मैं वहीं होऊंगा।
हंसी और ख़ुशी के पल आते रहे
जिंदगी में आप हम मुस्कुराते रहे,
कभी मुश्किलें आए भी तो
हम यूं ही खिलखिलाते रहे।
जिंदगी में आप हम मुस्कुराते रहे,
कभी मुश्किलें आए भी तो
हम यूं ही खिलखिलाते रहे।
प्यार शब्दों का मोहताज नहीं होता,
दिल में हर किसी के राज नहीं होता,
क्यों इंतजार हैं वेलेंटाइन डे का
क्या साल का हर दिन प्यार का हकदार नहीं होता।
दिल में हर किसी के राज नहीं होता,
क्यों इंतजार हैं वेलेंटाइन डे का
क्या साल का हर दिन प्यार का हकदार नहीं होता।
प्रेम का साथ हो तो जीवन बदल जाए
आंसुओं का सैलाब भी मुस्कान में ढल जाए,
समस्याओं का समाधान चाहते हो गर
तो आओ दिलों पर प्रेमास्त्र चलायें।
आंसुओं का सैलाब भी मुस्कान में ढल जाए,
समस्याओं का समाधान चाहते हो गर
तो आओ दिलों पर प्रेमास्त्र चलायें।
मैं उससे बहुत प्यार करता हूं,
ध्यान हर क्षण उसी पे जाता है,
वक्त आये तो उस पर जान दे दूं
वो मेरी भारत माता है।
ध्यान हर क्षण उसी पे जाता है,
वक्त आये तो उस पर जान दे दूं
वो मेरी भारत माता है।