यह किसने कह दिया कि जमाने से बैर कर,
दुनिया में आ गया है तो दुनिया की सैर कर।
-- बिस्मिल इलाहाबादी
दुनिया में आ गया है तो दुनिया की सैर कर।
-- बिस्मिल इलाहाबादी
बेखुदी में हम तो तेरा दर समझकर झुक गये,
अब खुदा मालूम वोह काबा था या बुतखाना था।
-- तालिब बागपती
अब खुदा मालूम वोह काबा था या बुतखाना था।
-- तालिब बागपती
इश्क ने गालिब निकम्मा कर दिया,
वरना हम भी आदमी थे काम के।
-- मिर्जा गालिब
वरना हम भी आदमी थे काम के।
-- मिर्जा गालिब
ये कह-कह कर हम दिल को बहला रहे हैं,
वो अब चल चुके हैं, वो अब आ रहे हैं।
-- जिगर मुरादाबादी
वो अब चल चुके हैं, वो अब आ रहे हैं।
-- जिगर मुरादाबादी
गलत है दिल का लगाना बुरा है,
मुहब्बत का लेकिन जमाना बुरा है।
-- रौनक
मुहब्बत का लेकिन जमाना बुरा है।
-- रौनक
No comments:
Post a Comment