तुम पास नहीं हो तो अजब हाल है दिल का,
यूं जैसे मैं कुछ रख के कहीं भूल गयी हूं।
-- अदा जाफरी
यूं जैसे मैं कुछ रख के कहीं भूल गयी हूं।
-- अदा जाफरी
दिल उन्हें तरसता है, जब वो दूर होते हैं,
जब करीब होते हैं, आंख उन्हें तरसती हैं।
-- रिशी पटियालवी
जब करीब होते हैं, आंख उन्हें तरसती हैं।
-- रिशी पटियालवी
मेरी दीवानगी ने मुझको इतना कर दिया रुस्वा,
जमाना पूछता है, वो तुम्हारे कौन होते हैं।
-- साजन पेशावरी
जमाना पूछता है, वो तुम्हारे कौन होते हैं।
-- साजन पेशावरी
दिल वो नगर नहीं कि, फिर आबाद हो सके,
पछताओगे सुनो हो, ये बस्ती उजाड़ के।
-- मीर
पछताओगे सुनो हो, ये बस्ती उजाड़ के।
-- मीर
मुहब्बत की नहीं जाती मुहब्बत हो ही जाती है
यह शोला खुद भड़कता है भडकाया नहीं जाता।
-- मखमूर देहलवी
यह शोला खुद भड़कता है भडकाया नहीं जाता।
-- मखमूर देहलवी
अब ये जाना कि इसे कहते हैं आना दिल का
हम हंसी खेल समझते थे लगाना दिल का।
-- अमीर मीनाई
हम हंसी खेल समझते थे लगाना दिल का।
-- अमीर मीनाई