Wednesday, May 27, 2015

प्रेम से सराबोर शेरो शायरी


तुम पास नहीं हो तो अजब हाल है दिल का,
यूं जैसे मैं कुछ रख के कहीं भूल गयी हूं।
-- अदा जाफरी

दिल उन्हें तरसता है, जब वो दूर होते हैं,
जब करीब होते हैं, आंख उन्हें तरसती हैं।
-- रिशी पटियालवी

मेरी दीवानगी ने मुझको इतना कर दिया रुस्वा,
जमाना पूछता है, वो तुम्हारे कौन होते हैं।
-- साजन पेशावरी

दिल वो नगर नहीं कि, फिर आबाद हो सके,
पछताओगे सुनो हो, ये बस्ती उजाड़ के।
-- मीर

मुहब्बत की नहीं जाती मुहब्बत हो ही जाती है
यह शोला खुद भड़कता है भडकाया नहीं जाता।
-- मखमूर देहलवी

अब ये जाना कि इसे कहते हैं आना दिल का
हम हंसी खेल समझते थे लगाना दिल का।
-- अमीर मीनाई

Tuesday, May 12, 2015

मजेदार जोक्स : खुद हंसे अपने दोस्तों को हंसाएं


BEST JOKES COLLECTION - 

मंटू ने नई कार खरीदी और कार के पीछे लिखवाया - ' सावन को आने दो '।
कुछ दिनों बाद कार को रोड़ पर एक ट्रक ने ठोकर मार दी। ट्रक के पीछे लिखा था -'आया सावन झूम के '।

चिंटू - मिंटू आज डिनर मेरे साथ करने में कोई प्रॉब्लम तो नहीं होगी ??
मिंटू - अरे यार मुझे भला क्यों प्रॉब्लम होगी।
चिंटू - अच्छा तो आज मैं तुम्हारे घर डिनर करने आऊंगा।

मोहन फलवाले से - केले कितना रूपये लगाये।
फलवाला - 50 रूपये के 12 ले जाओ।
मोहन - कुछ कम करो ना।
फलवाला - जी ! 50 रूपये के 8 ले जाओ।

जग्गू - लल्लू ये बल्ब के ऊपर अपने पापा का नाम क्यों लिख रहा है?
लल्लू - अरे जग्गू मैं अपने पिताजी का नाम रोशन कर रहा हूं।

मैडम स्टूडेंट्स से - बच्चों बताओ जिंदा रहने के लिए क्या जरूरी है?
स्टूडेंट्स - जिंदा रहने के लिए तेरी कसम, इक मुलाकात जरूरी है सनम।'

पति पत्नी से - सुनते हो जी, कल टीवी पर डॉक्टर सलाह दे रहे थे कि तंबाकू सेवन करने से आदमी धीरे धीरे मौत के मुंह में समा जाता है।
पति - ये तो अच्छी बात है, जल्दी किसको पड़ी है !!!


Saturday, May 9, 2015

मातृ दिवस (मदर्स डे) - मां पर कही गई बेहतरीन शायरी


MOTHERS DAY (10 MAY 2015) - BEST SHAYRI

जब तक रहा हूं धूप में चादर बना रहा
मैं अपनी मां का आखिरी जेवर बना रहा।

किसी को घर मिला हिस्से में या कोई दुकां आई
मैं घर में सबसे छोटा था मेरे हिस्से में मां आई।

ऐ अँधेरे! देख ले मुंह तेरा काला हो गया
माँ ने आँखें खोल दी घर में उजाला हो गया।

इस तरह मेरे गुनाहों को वो धो देती है
मां बहुत गुस्से में होती है तो रो देती है।

मेरी ख्वाहिश है कि मैं फिर से फरिश्ता हो जाऊं
माँ से इस तरह लिपट जाऊं कि बच्चा हो जाऊं।

खुद को इस भीड़ में तन्हा नहीं होने देंगे
मां तुझे हम अभी बूढ़ा नहीं होने देंगे

-- सभी शेर 'मुनव्वर राणा'

Monday, May 4, 2015

प्रेम से सराबोर हिन्दी शायरी


प्रेम से सराबोर हिन्दी शायरी 

आंखें किसी के हुस्न का मंजर लिए हुए,
रोती है आंसुओं का समन्दर लिए हुए।
-- फलक देहलवी

मुहब्बत में नहीं है फर्क जीने और मरने का,
उसी को देखकर जीते हैं जिस काफिर ये दम निकले।
-- मिर्जा गालिब

जब कोई फूल मुस्कुराता है,
मुझको दिल का ख्याल आता है।
-- माहिर उल कादरी

अब के बिछड़े तो शायद कभी ख्वाबों में मिले,
जिस तरह सूखे हुए फुल किताबों में मिलें।
-- अहमद 'फराज'

सिर्फ इक मुहब्बत की रोशनी तो बाकी है।
वरना जिस तरफ देखो, दूर तक अंधेरे हैं।।
-- कादिर सिद्दकी

दिल की हालत की तरफ किसकी नजर जाती है।
इश्क की उम्र तमन्ना में गुजर जाती है।।
-- फैयाज ग्वालियरी