Tuesday, December 16, 2014

नववर्ष 2015 - BEST HINDI MESSAGE FOR NEW YEAR


नववर्ष 2015 - बेस्ट हिन्दी SMS
BEST HINDI MESSAGE FOR NEW YEAR

नवबेला आई नववर्ष की
नव संदेशा लाई नवहर्ष की,
भूल विगत में क्या खोया
नवसंकल्प कर नव उत्कर्ष की।

बेशकीमती मिले जो पल हैं
खो न जाए अनमोल ये मोती,
अंतरमन में राग छेड़ दे
नव उमंग और नव विमर्श की।

दुर्भावों की आग बुझा ले
मन में प्रेम के सुमन खिला ले,
कर स्थापना जग- जीवन में
नव विहान- नव आदर्श की।

नववर्ष की अशेष मंगल कामनाएं... HAPPY NEW YEAR 2015


No comments:

Post a Comment