दीपावली 2013 विशेष हिन्दी शायरी एस एम् एस :-
Deepawali 2013 Special Hindi SMS -
उजाले अपनी यादों के हमारे पास रहने दो,
न जाने किस गली में जिंदगी की शाम हो जाये।
-- बशीर बद्र
न जाने किस गली में जिंदगी की शाम हो जाये।
-- बशीर बद्र
रोशनी तेज करो चाँद सितारों अपनी,
मुझको मंजिल पे पहुंचना है सहर होने तक।
-- फलक देहलवी
मुझको मंजिल पे पहुंचना है सहर होने तक।
-- फलक देहलवी
वो आज आये हैं महफिल में चांदनी लेकर,
कि रौशनी में नहाने की रात आई है।
-- फैज रतलामी
कि रौशनी में नहाने की रात आई है।
-- फैज रतलामी
इतना सच बोल के होठों का तबस्सुम न बुझे,
रोशनी ख़त्म न कर आगे अँधेरा होगा।
-- निदा फ़ाजली
रोशनी ख़त्म न कर आगे अँधेरा होगा।
-- निदा फ़ाजली
No comments:
Post a Comment