दीपोत्सव हिन्दी एस.एम. एस. 2013 (3 नवम्बर 2013)
Deepotsav Hind SMS 2013 (3 Nov. 2013) :-
दीप पर्व का शुभागमन
दीप जले आंगन-आंगन,
द्वार-द्वार सज गई रंगोली
मन उजियारा कर रही दीवाली।
दीप दे रही है संदेशा
अंतस का अंधियार मिटाओ,
सब दुर्भाव विकार हटाने
नेह-प्रेम के दीप जलाओ।
HAPPY DEEWALI
पल पल से बनता है एहसास, एहसास से बनता है विश्वास,
ReplyDeleteविश्वास से बनते है रिश्ते, और रिश्ते से बनता है कोई खास ।।
॥ शुभ दीपावली ॥ Gajender Aggarwal & Family