Tuesday, December 27, 2016

नववर्ष 2017 पर चुनिंदा हृदयस्पर्शी शेरो-शायरी संग्रह


नववर्ष 2017 पर चुनिंदा हृदयस्पर्शी शेरो-शायरी संग्रह
Best Collection of HAPPY NEW YEAR 2017 Heart Touching Shayari Message
NEW YEAR 2017 : Evergreen Hindi Shayari Collection 




ताजा हवा के झोंकों से खुलती हैं सरहदें,
बिछड़े हुए लोगों को मिलायेगा नया साल।
-- स्व. इशरत मीर

अगर आ जाये जीने का सलीका,
तो कि लम्हा भी जीने को बहुत है।
-- अली अहमद जलीली

जिंदगी में दो ही लम्हे मुझ पे गुजरे हैं कठिन,
एक तेरे आने से पहले एक तेरे जाने के बाद।
-- बहादुर शाह ज़फ़र

कई साल से कुछ ख़बर ही नहीँ,
कहाँ दिन गुजारा कहाँ रात की।
-- डॉ. बशीर बद्र

कैसे कह दूँ कि नये साल में कुछ बदलूंगा,
मेरे हाथों की लकीरें तो मकड़ जाला हैं।
-- चिराग रुदौलवी

जग पुराना है चाँद-सूरज भी,
इस नये साल में नया क्या है।
-- सुखनवर हुसैन

साल बदला नज़ारे वही हैं, बदनसीबी के मारे वही हैं,
सिर्फ बदले हैं अपने कैलेंडर, चाँद सूरज सितारे वही हैं।
-- चिराग़ रुदौल्वी

एक पल की ज़िंदगी मुझे बेहद अजीज़ है,
पलको में झिलमिलाऊंगाऔर टूट जाऊंगा।
-- बशीर बद्र

पुराने साल का पुराना गम भूल जा मेरे हमदम,
नये साल में खुशियाँ हो ज्यादा और दुःख हो कम।
-- नामालूम

खुदा करे तेरी फूलों में जिंदगी गुजरे,
ये साले-नव का हरेक पल हंसी ख़ुशी गुजरे।
-- मोहसिन सुहैल

तारीख की नजरों ने वो दौर भी देखा है,
लम्हों ने खता की है, सदियों ने सजा पाई।
-- अब्दुल हमीद अदम




No comments:

Post a Comment