Friday, September 18, 2015

मजेदार चुटकुले


Tuesday, September 15, 2015

बेहतरीन शायरी संग्रह

BEST HINDI SHAYRI COLLECTION -



गुंचों के मुस्कराने पे कहते हैं हंस के फूल,
" अपनी करो ख्याल, हमारी तो कट गई।"
-- शाद

मैं अकेला ही चला था जानिबे-मंजिल मगर
लोग साथ आते गये और कारवां बनता गया।
-- मजरूह

हम आह भी करते हैं तो हो जाते हैं बदनाम,
वो कत्ल भी करते हैं तो चर्चा नहीं होता।
-- अकबर इलाहाबादी

मुश्किल नहीं था मौत के गम को भी जीतना,
बाजी मगर हयात की हारे ही चले गये।
-- साजन पेशावरी

चलो अच्छा हुआ काम आ गया दीवानगी अपनी,
वरना हम जमाने भर को समझाने कहां जाते।
-- कतील शिफाई

जब गले मिल के बिछड़ता है किसी से कोई,
मेरे सीने की दबी चोट निखर आती है।
-- नजीर बनारसी

Saturday, September 5, 2015