Tuesday, June 23, 2015

बेस्ट हिन्दी जोक मैसेज

बेस्ट हिन्दी जोक मैसेज













-- पत्नी: अजी सुनते हो, शहर में दिमागी बुखार का बहुत जोर है। मुझे बहुत चिंता हो रही है, आज मेरे मायके की टिकट ला दें।
पति: तुम बिल्कुल चिंता मत करो डार्लिंग, यह बीमारी केवल उनको होती है, जिनके पास दिमाग होता है।

-- कालू की औरत का ऑपरेशन करने के बाद डॉक्टर बोला -' माफ़ कीजिए, आपकी पत्नी अब नहीं रही।'
तभी औरत उठकर बोली -'मैं जिंदा हूं।'
कालू झल्लाते हुए बोला -'ओए चुपकर! तेरे को ज्यादा पता है या डॉक्टर को।'

-- एक एक्सीडेंट में लल्लू के पैर की, उसे 2 महीने अस्पताल में गुजारने पड़े। विदाई के समय लल्लू नर्स से - 'आपकी सेवा से मैं गदगद हूँ। आपने मेरा दिल चुरा लिया।'
नर्स शरमाते हुए - 'जाने भी दीजिये, आप ये क्या मजाक कर रहे हैं, हमने तो सिर्फ आपकी किडनी चुराई है।'





Sunday, June 21, 2015

फादर्स डे बेस्ट मैसेज कलेक्शन ( BEST MESSAGE COLLECTION FOR FATHER'S DAY ) 21 जून 2015 -


Father's Day SMS Quotes for Whatsapp & Facebook -

जिनकी ऊँगली थाम चलना सीखा
जिनके कंधे बैठ हंसना सीखा,
जिनके प्यार से बनी ये जिंदगी
उस पिता को बारंबार बंदगी।

HAPPY FATHER'S DAY

हर मुश्किल खुद झेल के
आगे सदा बढ़ाया हमको,
जीवन जीने का हर पाठ
गहरा ज्ञान सिखाया हमको,
ऊंचे-नीचे रास्तों में लगा गिरने
प्यार से तब उठाया हमको,
हर एक डांट में सीख थी उनकी
हर संघर्ष में आगे बढ़ाया हमको।



फादर्स डे की हार्दिक शुभ कामनाएं।

Saturday, June 20, 2015

हिन्दी शायरी SMS : हृदयस्पर्शी शायरी -




















 हृदयस्पर्शी शायरी -
उन्हीं के मतलब की कह रहा हूं, जबान मेरी है बात उनकी
उन्हीं की महफ़िल संवारता हूं, चिराग मेरा है रात उनकी
फ़क़त मेरा हाथ चल रहा है, उन्हीं का मतलब निकल रहा है
उन्हीं का मजमूं, उन्हीं का काग़ज, कलम उन्हीं की, दवात उनकी।
-- अकबर इलाहाबादी

एहसास मर न जाए तो इन्सान के लिए
काफ़ी है एक, राह की ठोकर लगी हुई।
-- 'एहसान' दानिश

सर झुकाने में नमाज़ तो अदा होती है
दिल को झुकाना भी जरूरी है इबादत के लिए।
-- सिराज वारसी

उस शख्स के गम का कोई अंदाजा लगाए
जिसको कभी रोते हुए देखा न किसी ने।
-- वकील 'अख्तर'

शबनम ने रो के जी ज़रा हलका तो कर लिया
ग़म उसका पूछिए जो न आंसू बहा सके।
-- 'सलाम' संदेलवी

हिन्दी शायरी