Saturday, October 18, 2014

Best Joke SMS 2014 -


Best Joke SMS 2014 -

Dabu papa se -
papa ek baat btao mai itna bda kb ho jaunga ki mmmi se puchhe bina hi ghar se bahar ja paunga ?
Papa ( aanh bharte huye) -
beta itna bda to abhi main bhi nhin huaa hun.

बेस्ट जोक SMS 2014 - 

दाबू पापा से - पापा एक बात बताओ मैं इतना बड़ा कब हो जाऊंगा कि मम्मी से पूछे बिना ही घर से बाहर जा पाऊंगा ?
पापा (आह भरते हुए)  -
बेटा इतना बड़ा तो अभी मैं भी नहीं हुआ हूं !
----------------------------------------------------------------------
एक बार दो ग्रामीण शहर गये। एक दुकान में रेडियो पर बड़ी मधुर संगीत बज रही थी। वे दोनों वहां रुककर संगीत का आनंद उठाने लगे। तभी दुकानदार से सामान निकालते समय रेडियो जमीन पर गिर गया और उसके दो गोल बैटरी निकलकर इधर उधर छिटक गये...
एक ग्रामीण से यह नजारा देखकर रहा नहीं गया और दूसरे से पूछ बैठा - ' मंगलू ई दू ठो निकल के का फेंका गवा !'
दूसरा ग्रामीण बड़ी सहजता लेकिन ऐठते हुए बोला- ' ओए समारू बजनिया तो भाग गये लेकिन ढोलकिया यही छोड़ गये !'


No comments:

Post a Comment