फादर्स डे एस.एम.एस. 2014
हैप्पी फादर्स डे
Wishing you a happiest Fathers Day dear Papa.
दो लब्जों में समाया संसार है
ईश्वर का अमूल्य उपहार है,
बहार है प्यार है जीवन सार है
पिता जगत का पालनहार है।
ईश्वर का अमूल्य उपहार है,
बहार है प्यार है जीवन सार है
पिता जगत का पालनहार है।
दुःख रूपी धूप में
छांव है पिता,
कोलाहल भरे शहर में
सरस गांव है पिता,
जीवन नैय्या का
पतवार है पिता,
कष्टों की पतझर में
बहार है पिता।
छांव है पिता,
कोलाहल भरे शहर में
सरस गांव है पिता,
जीवन नैय्या का
पतवार है पिता,
कष्टों की पतझर में
बहार है पिता।
पिता ! जिसके कारण इस संसार में हमारा अस्तित्व है। उस पिता का सम्मान करें।
पिता आपको बारम्बार नमन।
HAPPY FATHERS DAY.
No comments:
Post a Comment