Wednesday, February 5, 2014

वेलेंटाइन डे हिन्दी एस.एम.एस. 2014 :-


वेलेंटाइन डे विशेष (14 फरवरी 2014) -
Valentine Day Best Hindi SMS -
Valentine Day Best Hindi Quotes -
Valentine Day Message in Hindi -

--
आज का दिन कितना खुबसूरत है, जैसे तुम,तुम्हारी मुस्कुराहट... हैप्पी वेलेंटाइन डे मेरे सबसे प्यारे दोस्त.

--
जिंदगी कल्पनाओं की कहानी है,
सुख-दुःख की रवानी है।
तुम्हारी यादों का अहसास,
हमारे प्यार की निशानी है।

--
सच्चे प्यार के लिए हर पल ठहर जाता है,
जग रूठा हो फिर भी झुक जाता है।

--
हम तुम को मिलना था...मिल गये...
फूलों को खिलना था खिल गये...
सोचता हूं ये कल्पना है या हकीकत...
जो भी है...प्रेम के तार हिल गये.

--
तुम्हारे प्यार में पल-पल तड़प के पल गुजारे हैं...
ये दूरियां प्यार को और भी मजबूत बना रही है...
सचमुच प्यार में समझ आता है... जिंदगी क्या चीज है।

--
मेरे एकांत में हमेशा तुम्हारा अहसास है,
दूर रहकर भी पल पल तेरा आस है।
मेरे अंधेरों में तेरा उजास है,
क्या यही प्यार की तलाश है।

हैप्पी वेलेंटाइन डे। वेलेंटाइन डे की हार्दिक शुभ कामनाएं।

No comments:

Post a Comment