Saturday, September 17, 2011

हिन्दी SMS...


"चाँद के बिना अँधेरी रात रह जाती है
साथ कुछ हसीन मुलाकात रह जाती है,
सच है जिंदगी कभी रूकती नहीं
बस वक्त निकल जाता है और याद रह जाती है."

1 comment:

  1. सनम की आंखों में हम अपना दीदार कर बैठे

    उनके रूबरू हम नजरों से यूं तकरार कर बैठे

    मत कहिए जमाने से कि लगा है दिल का रोग

    वो कहेंगे न था कोई काम तो ये रोजगार कर बैठे

    दर्द की आदत से अब यूं मजबूर हो चुके हैं हम

    अश्कों के खातिर तेरी यादों का जुगाड़ कर बैठे

    हुस्न से इश्क का सदियों से ये राबता है कैसा

    खाक होने के लिए वे एक-दूजे से प्यार कर बैठे

    Interesting Love Shayari Shared.by You. Thanks A Lot For Sharing.
    प्यार की कहानियाँ

    ReplyDelete