Sunday, February 12, 2017

Valentine Day 2017- Best ROMANTIC Heart Touching LOVE HINDI SHAYARI आपके वेलेंटाइन के लिए प्यार भरे चुनिंदा बेहतरीन हिन्दी शायरी संग्रह


Valentine's Day Special 2017 Beautiful Romantic LOVE Shayari
वेलेंटाइन डे विशेष 2017 प्रेम, प्यार, मुहब्बत पर बेहतरीन शायरी संग्रह 

Happy Valentine Day Best Wishes Shayari, SMS, Images, Quotes, Songs, Poems, Wallpapers
हैप्पी वेलेंटाइन डे शुभकामना संदेश हिंदी शायरी, मैसेज, फोटो,अनमोल वचन, गीत , कविता, वॉलपेपर

Valentine Day 2017- Best ROMANTIC LOVE HINDI SHAYARI 
आपके वेलेंटाइन के लिए प्यार भरे चुनिंदा हिन्दी शायरी 

प्रेम पर दिल छू लेने वाला लेख/कविता 
Prem pr Heart Touching Lekh/Hindi Kavita 

प्रेम पर हृदयस्पर्शी कविता
हिन्दी कविता - प्रेम 
Hindi Kavita - Prem 

Heart Touching article on LOVE 

प्रेम गीत 
LOVE Poems 

Heart Touching LOVE STORY in Hindi
हिन्दी की प्रेम कहानियां 

Heart Touching Love Shayari's Best Collection Of LOVE Sher O Shayri 
प्रेम, प्यार, मुहब्बत पर बेहतरीन शायरी संग्रह

                                   वेलेंटाइन डे यानि प्यार का दिन, दिल में छुपे प्यार की भावनाओं को अपने किसी खास को बयां करने का दिन। वेलेंटाइन डे के अवसर पर दो लफ्जों की अहमियत और ज्यादा बढ़ जाती है। क्या आप भी अपने दिल की बात कुछ अलग अंदाज से कहना चाहते हैं, तो प्रस्तुत है अपनी भावनाओं का इजहार करने के लिए कुछ खास अंदाज-ए-बयां...

महकने लगी तेरी खुशबू से मेरी रातें
हमने तेरी यादों को ख्वाबों में रख लिया,
ऐसे तुम्हारे चेहरे को दिल में बसा लिया
जैसे कोई गुलाब किताबों में रख लिया।

मैं जानता हूं कि तुम क्या कहना चाहती हो, मैं सोचकर उमंगित हो उठता हूं आखिर ये बात कैसे कहोगी। जब भी कहना कुछ इस अंदाज में कहना कि वो पल जिंदगी भर याद रहे।

सिर्फ इशारों में होती मोहब्बत अगर,
इन अल्फाजों को खूबसूरती कौन देता,
बस पत्थर बनकर रह जाता ताजमहल अगर
इश्क इसे अपनी पहचान न देता।

प्यार शब्दों का मोहताज नहीं होता
दिल में हर किसी का राज नहीं होता
क्यूं इंतजार करते हैं सभी वेलेंटाइन डे का
क्या साल का हर दिन प्यार का हकदार नहीं होता।

हमारा प्यार एक ख्वाब दो दिलों का, एक खूबसूरती मन की, एक अहसास चाहत का, एक सच्चाई जीवन की, एक विश्वास साथ का, एक वादा एक होने का...

प्यार? शब्द नहीं जो मिट जाए, उमर नहीं जो ढल जाए, सफर नहीं जी मंजिल पाए..., ये तो वो अहसास है जिसके लिए अगर जिया जाये तो जिंदगी कम पड़ जाए।

तुम्हारे प्यार की भीनी सुवास से भीग गया हूं, तुम्हें हर घड़ी याद कर रहा हूं, तुम्हें यादें अंतर्मन से टकराकर आंसू बन ढलक रहे हैं हृदय के धरातल पर।

शिकायत है तुमसे पर कह नहीं सकते,
बहुत दर्द छुपा है दिल में पर दिखा नहीं सकते,
तुमसे मिले बिना जी लेंगे मगर,
तुमको याद किये बिना रह नहीं सकते।

किसी एक से करो प्यार इतना कि किसी और से प्यार करने की गुंजाईश न रहे।
वो मुस्कुरा दे आपको देखकर एक बार तो जिंदगी से फिर कोई ख्वाहिश न रहे।

अपनी निगाहों से देखा खुद को
हीरा भी तुम्हें पत्थर लगेगा,
सब कहते हैं चांद का टुकड़ा हो तुम
पर मेरी निगाहों से देखो चाँद तुम्हारा टुकड़ा लगेगा।