बेहतरीन गुदगुदाते हिन्दी चुटकुले -
-- मंगू चोरी करते पकड़ा गया। उसे जेल हो गई। कुछ दिनों बाद उसे जज के सामने पेश किया गया।
जज - तुम्हारा पिछला रिकार्ड देखने से पता चला इससे पहले भी तुम पांच चोरियां कर चुके हो।
मंगू - जी जज साहब, मैं बचपन से ही अपने काम में बहुत मेहनती हूं।
जज - तुम्हारा पिछला रिकार्ड देखने से पता चला इससे पहले भी तुम पांच चोरियां कर चुके हो।
मंगू - जी जज साहब, मैं बचपन से ही अपने काम में बहुत मेहनती हूं।
-- मास्टर जी श्यामू से - श्यामू ! चार दिन से स्कूल क्यों नहीं आए ?
श्यामू - मास्टर जी, मुझे बर्ड फ्लू हो गया था !
मास्टर जी - लेकिन बर्ड फ्लू तो पक्षियों में होता है !
श्यामू - मास्टर जी भूल गये क्या, आप रोज मुझे मुर्गा बना देते हैं।
श्यामू - मास्टर जी, मुझे बर्ड फ्लू हो गया था !
मास्टर जी - लेकिन बर्ड फ्लू तो पक्षियों में होता है !
श्यामू - मास्टर जी भूल गये क्या, आप रोज मुझे मुर्गा बना देते हैं।
-- मरीज - डॉक्टर साहब आप कह रहे थे प्लास्टिक सर्जरी करना पड़ेगा, इसमें कितना खर्च आएगा।
डॉक्टर - दो लाख रुपए लगेंगे।
मरीज - अगर प्लास्टिक मैं खुद लाकर दूं तब तो कम पड़ेगा ना।
डॉक्टर - तो एक काम करना प्लास्टिक को पिघलाकर खुद ही चिपका लेना।
डॉक्टर - दो लाख रुपए लगेंगे।
मरीज - अगर प्लास्टिक मैं खुद लाकर दूं तब तो कम पड़ेगा ना।
डॉक्टर - तो एक काम करना प्लास्टिक को पिघलाकर खुद ही चिपका लेना।