Thursday, March 12, 2015

मजेदार जोक्स : अपने दोस्तों को भेजें ये मजेदार चुटकुले


JOKES : LATEST COLLECTION IN HINDI
LATEST FUNNY JOKES -

राजू - यार साजू अपने मास्टर जी तो बड़े जादूगर निकले !
साजू - वो कैसे ?
राजू - मास्टर जी कह रहे थे अगर होम वर्क करके नहीं आया तो मुर्गा बना दूंगा !
-------------------------------------------------------------------------------- पत्नी - अलादीन का चिराग लेकर ढूंढोगे तब भी मुझ जैसी पत्नी तुम्हे नहीं मिलेगी।
पति - इस गलतफहमी में मत रहना। चिराग हाथ लगने के बाद मैं दोबारा वही गलती नहीं करूंगा।
-------------------------------------------------------------------------------- चोर ने संतू के सिर में बंदूक तान दी और पूछा - जल्दी बता सोना कहां है ?
संतू - देख नहीं रहे हो पूरा घर खाली पड़ा है, तेरी मर्जी जहां चाहो वहीं सो जाओ !
--------------------------------------------------------------------------------- बंटू - मैं फारेन जाने की सोच रहा हूं। यार जरा बता कितने रूपये लगेंगे ?
संतू - एक भी रूपये नहीं लगेंगे !
बंटू - कैसे ?
संतू - यार सोचने का भी भला रुपए लगेगा !
--------------------------------------------------------------------------------- फिल्म डायरेक्टर ( स्टंटमेन से ) - तुम्हें 100 फीट की ऊंचाई से स्वीमिंग पुल में कूदना है।
स्टंटमेन - लेकिन मुझे तैरना नहीं आता है।
डायरेक्टर - इसकी चिंता मत करो पुल में पानी नहीं है।
--------------------------------------------------------------------------------

Friday, March 6, 2015

होली 2015 विशेष : बेस्ट होली मैसेज
















BEST HOLI MESSAGE  (6 मार्च 2015) -

होली के 3 अर्थ - 1. हो--ली. यानि जो हो चुकी। बीत गई, बात गई। जो चला गया उसे भूलकर आगे की सुध लेने में ही भलाई है। अपना दिल दिमाग साफ रखें। चिंतामुक्त जीवन जिएं।
2. हो-ली. मतलब मैं ईश्वर की हो गई। अपना सब कुछ भगवान को समर्पित करते हुए जीवन जीने से हम निश्चिंत हो जाते है।
3. होली. अर्थात पवित्र। जब हम अपना अतीत भूलकर अपना सबकुछ ईश्वर को समर्पित कर देते हैं तो हम पवित्र हो जाते हैं।

--------------------------------------------------------
WHISING YOU A VERY HAPPY HOLI TO YOU & YOUR FAMILY.

--------------------------------------------------------
I MAY NOT PUT COLOURS ON YOUR FACE ON THIS COLOURFUL FESTIVAL. BUT I'M PRAYING GOD TO ADD MORE COLOUR'S IN YOUR BEAUTIFUL LIFE.

-------------------------------------------------------
सुख-शांति एवं समृद्धि की मंगलकामनाओं सहित आप और आपके परिवार को होली की हार्दिक शुभकामनाएं।
--------------------------------------------------------