Tuesday, January 13, 2015

मकर संक्रांति 2015 - HAPPY MAKAR SANKRANTI WISHES IN HINDI


मकर संक्रांति की शुभकामना मैसेज - MAKAR SANKRANTI SMS IN HINDI -

जैसे मिल गया गुड़ में तिल
आओ मिला लें दिल से दिल,
सुख समृद्धि और शांति
ले आया फिर मकर संक्रांति।

HAPPY MAKAR SANKRANTI

आपके जीवन में गुड़ की मिठास हो
पतंग जैसी सफलता की उड़ान हो,
खुशियों से सजा जीवन हो
मकर संक्रांति से उमंगित तन मन हो।

संक्रांति की मीठी मंगल कामनाएं।

MAY THE SUN RADIATE PEACE, PROSPERITY & HAPPINESS IN YOUR LIFE.


Saturday, January 10, 2015

राष्ट्रीय युवा दिवस (12 जनवरी) पर स्वामी विवेकानंद के अनमोल विचार -


Rashtriya Yuva Divas (12 Jan.) - Swami Vivekanand Quotes -

-- जो सत्य है, उसे साहसपूर्वक निर्भीक होकर लोगों से कहो। उससे किसी को कष्ट होता है या नहीं इस ओर ध्यान मत दो। दुर्बलता को कभी प्रश्रय मत दो।
-- उठो ,जागो और तब तक नहीं रुको जब तक लक्ष्य न प्राप्त हो जाए।
-- जब तक आप खुद पर विश्वास नहीं करते तब तक आप भगवान पर विश्वास नहीं कर सकते।
-- शक्ति की वजह से ही जीवन में ज्यादा पाने की चेष्टा करते हैं। इसी की वजह से हम पाप कर बैठते हैं और दुःख को आमंत्रित करते हैं। पाप और दुख का कारण कमजोरी होता है। कमजोरी से अज्ञानता आती है और अज्ञानता से दुख।
-- महाशक्ति का तुममें संचार होगा। कदापि भयभीत मत होना। पवित्र होओ, विश्वासी होओ और आज्ञापालक होओ।


Friday, January 9, 2015

बेहतरीन हिन्दी शायरी 2015 -


BEST HINDI SHAYRI 2015 -

पाक दामन हो तो, अरमाने विशाल अच्छा है
अच्छी नीयत हो, तो अच्छों का खयाल अच्छा है।
-- अमीर मिनाई
जिंदगी को वफा की राहों में,
मौत खुद रोशनी दिखाती है।
-- फिराक गोरखपुरी
उम्रे दराज मांग कर लाए थे चार दिन,
दो आरजू में कट गए, दो इंतजार में।
-- जफर बहादुरशाह
गुजर रही है कुछ इस तरह जिंदगी जैसे,
इसे किसी सहारे की आरजू भी नहीं।
-- साहिर लुधियानवी
मुहब्बत में करें क्या हाल दिल का,
खुशी ही काम आती है न गम ही।
-- फिराक गोरखपुरी
इबादत करते हैं लोग जन्नत की तमन्ना में
इबादत तो नहीं है इक तरह की वो तिजारत है।
-- जोश मलीहाबादी