Tuesday, December 27, 2016

नववर्ष 2017 पर चुनिंदा हृदयस्पर्शी शेरो-शायरी संग्रह


नववर्ष 2017 पर चुनिंदा हृदयस्पर्शी शेरो-शायरी संग्रह
Best Collection of HAPPY NEW YEAR 2017 Heart Touching Shayari Message
NEW YEAR 2017 : Evergreen Hindi Shayari Collection 




ताजा हवा के झोंकों से खुलती हैं सरहदें,
बिछड़े हुए लोगों को मिलायेगा नया साल।
-- स्व. इशरत मीर

अगर आ जाये जीने का सलीका,
तो कि लम्हा भी जीने को बहुत है।
-- अली अहमद जलीली

जिंदगी में दो ही लम्हे मुझ पे गुजरे हैं कठिन,
एक तेरे आने से पहले एक तेरे जाने के बाद।
-- बहादुर शाह ज़फ़र

कई साल से कुछ ख़बर ही नहीँ,
कहाँ दिन गुजारा कहाँ रात की।
-- डॉ. बशीर बद्र

कैसे कह दूँ कि नये साल में कुछ बदलूंगा,
मेरे हाथों की लकीरें तो मकड़ जाला हैं।
-- चिराग रुदौलवी

जग पुराना है चाँद-सूरज भी,
इस नये साल में नया क्या है।
-- सुखनवर हुसैन

साल बदला नज़ारे वही हैं, बदनसीबी के मारे वही हैं,
सिर्फ बदले हैं अपने कैलेंडर, चाँद सूरज सितारे वही हैं।
-- चिराग़ रुदौल्वी

एक पल की ज़िंदगी मुझे बेहद अजीज़ है,
पलको में झिलमिलाऊंगाऔर टूट जाऊंगा।
-- बशीर बद्र

पुराने साल का पुराना गम भूल जा मेरे हमदम,
नये साल में खुशियाँ हो ज्यादा और दुःख हो कम।
-- नामालूम

खुदा करे तेरी फूलों में जिंदगी गुजरे,
ये साले-नव का हरेक पल हंसी ख़ुशी गुजरे।
-- मोहसिन सुहैल

तारीख की नजरों ने वो दौर भी देखा है,
लम्हों ने खता की है, सदियों ने सजा पाई।
-- अब्दुल हमीद अदम




Wednesday, December 21, 2016

क्रिसमस (25 दिसंबर) के अवसर पर Cristmas Day Celebration (25 December)

क्रिसमस (25 दिसंबर) के अवसर पर बेस्ट मैसेज 
Cristmas Day Celebration (25 December) Best Message



क्रिसमस, कैरल्स,सांता क्लॉज़

क्रिसमस का उल्लास इसे मनाने वालों के चेहरे पर तो झलकता ही है, साथ ही उतना ही उत्साह इस पवित्र धार्मिक पर्व को मनाने के तौर-तरीकों में नजर आता है। घरों की आकर्षक सजावट, क्रिसमस ट्री और रोशनी में जगमगाता सितारा, जो कि सभी को प्रभु ईसा मसीह के उपदेशों पर चलने की प्रेरणा देती है। क्रिसमस की पूर्व रात्रि यानी 24 दिसंबर को रात साढ़े दस बजे से चर्च में विशेष प्रार्थना व कैरल्स का आयोजन होने लगता है। फिर क्रिसमस मास (विशेष प्रार्थना) व मिडनाइट मास होता है। इसके बाद चर्च के फादर श्रद्धालुओं को प्रसाद देते हैं। प्रार्थना सभा के बाद सभी एक दूसरे को बधाईयां देते हैं। दूसरे दिन सुबह लोग अपने रिश्तेदारों, परिचितों को क्रिसमस केक व मिठाइयां खिलाते हैं। उपहारों का आदान-प्रदान होता है। आतिशबाजी की जाती है और बच्चों को सांता क्लॉज़ ढ़ेर सारे उपहार बांटते हैं।

Monday, November 21, 2016

बेहतरीन चुनिंदा हिन्दी/ऊर्दू शेरो शायरी संग्रह

बेहतरीन चुनिंदा हिन्दी/ऊर्दू शेरो शायरी संग्रह
BEST COLLECTION OF HINDI URDU SHAYRI

तुम मेरे लिए अब, कोई इल्जाम न ढूंढो
चाहा था तुम्हें एक यही इल्जाम बहुत है।
-- साहिर लुधियानवी

मुझको तो होश नहीं, तुमको खबर हो शायद
लोग कहते हैं कि तुमने, मुझे बरबाद किया।
-- जोश मलीहाबादी

समझकर रहमदिल, तुमको दिया था हमने दिल अपना।
मगर तुम तो बला निकले गजब निकले सितम निकले।।
-- दाग

तुम तो दिल मांगते हो यां जान तक हाजिर है।
बात ये भी है कोई आप के फरमाने की ?
-- अहसन

रहते थे कभी जिनके दिल में।
हम जान से भी प्यारों की तरह।।
बैठे हैं उन्हीं के कूचे में।
हम आज गुनहगारों की तरह।।
-- मजरूह सुल्तानपुरी

बेहतरीन चुनिंदा हिन्दी/ऊर्दू शेरो शायरी संग्रह

बेहतरीन चुनिंदा हिन्दी/ऊर्दू शेरो शायरी संग्रह
BEST COLLECTION OF HINDI URDU SHAYRI

तुम मेरे लिए अब, कोई इल्जाम न ढूंढो
चाहा था तुम्हें एक यही इल्जाम बहुत है।
-- साहिर लुधियानवी

मुझको तो होश नहीं, तुमको खबर हो शायद
लोग कहते हैं कि तुमने, मुझे बरबाद किया।
-- जोश मलीहाबादी

समझकर रहमदिल, तुमको दिया था हमने दिल अपना।
मगर तुम तो बला निकले गजब निकले सितम निकले।।
-- दाग

तुम तो दिल मांगते हो यां जान तक हाजिर है।
बात ये भी है कोई आप के फरमाने की ?
-- अहसन

रहते थे कभी जिनके दिल में।
हम जान से भी प्यारों की तरह।।
बैठे हैं उन्हीं के कूचे में।
हम आज गुनहगारों की तरह।।
-- मजरूह सुल्तानपुरी

Sunday, October 30, 2016

दीपावली : बेहतरीन मैसेज कलेक्शन

Best Message Collection of Deepawali

सम्मान्य,
आपकी प्रगति, समृध्दि, एवम् खुशहाली के उज्जवल पथ पर एक दीप हमारी शुभकामनाओँ का भी। दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ ।

May millions of lamps illuminate your life with endless joy, prosperity,health&wealth forever. wishing you& your family a very HAPPY DIWALI

मान मिले सम्मान मिले,
सुख - संपत्ति का वरदान मिले.
क़दम-क़दम पर मिले सफलता,
सदियों तक पहचान मिले।।       
आज का दिन शुभ मंगलमय हो।
शुभ दीपावली

आपको एवं आपके परिवार को दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें...माँ लक्ष्मी आपके जीवन में खुशियाँ, सफलता, प्रेम, सुख, शांति, समृद्धि, मानवता, धन - धान्य प्रदान करें ...!!
!! शुभ दीपावली !!

Wishing you & your family a very happy and prosperous deepawali. May this year brings you lots and lots of happiness in life and fulfill all your dreams.
Best wishes on Diwali

शुभम करोति कल्याणम,  अरोग्यम धन संपदा, शत्रु-बुद्धि विनाशायः,  दीपःज्योति नमोस्तुते !
आपको सपरिवार  दिपावली, गोवर्धन पूजा, भाईदूज एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं..एवं दीपोत्सव आपके जीवन को सुख, समृद्धि, सुख-शांति, सौहार्द एवं अपार खुशियों की रोशनी से जग-मग करे....   दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं

श्री राम जी आपके संसार में सुख की बरसात करें,
और दुखों का नाश करें प्रेम की फुलझड़ी से
आपका घर आंगन रौशन हो दीवाली पर !!
दीयों की रोशनी, पटाखों का धमाल, सूरज की किरणें खुशियों की
बौछार, चांद की चांदनी अपनों का प्यार, मुबारक हो आपको
दिवाली का त्यौहार!!

Monday, October 10, 2016

DUSSEHRA : BEST HINDI MESSAGE COLLECTION OF DUSSEHRA

विजयादशमी (दशहरा) पर बेहतरीन मैसेज कलेक्शन हिन्दी में -
BEST HINDI MESSAGE COLLECTION OF DUSSEHRA (VIJYADASHAMI)


आपको सपरिवार विजयादशमी की अगणित शुभ-कामनायें...HAPPY DUSSEHRA. 


हवाओं के साथ अरमान भेजा हैं नेटवर्क के जरिए पैगाम भेजा हैं, फुर्सत मिले तो कबूल कर लेना हमने आपको सबसे पहले
दशहरा का  " राम राम " भेजा है।

सुख, शांति एवं समृध्दि कीमंगलमयी कामनाओं के साथ विजयदशमी की हार्दिक शुभकामनाएं !!

Dasha Hara is a Sanskrit word which means removal of ten bad qualities within you-- Kama vasana काम वासना ( Lust)

-- Krodha क्रोध (Anger)

-- Moha मोह (Attachment)

-- Lobha लोभ (Greed)

-- Mada मद (Over Pride)

-- Matsara मत्सर (Jealousy)

-- Swartha स्वार्थ (Selfishness)

-- Anyaaya अन्याय (Injustice)

-- Amanavta अमानवता  (Cruelty)

-- Ahankara अहंकार (Ego)

It's also known as 'Vijaydashami' which means Vijaya over these ten bad qualities. Happy Dussehara!  Wish you & ur family a happy dussehra. 


अधर्म पर धर्म, अन्याय पर न्याय और बुराई पर अच्छाई की विजय का पावन पर्व विजयादशमी की हार्दिक मंगल कामनाएं।दशहरे की शुभकामनाएं।               बुराई पर अच्छाई की जीत असत्य पर सत्य की जीत
अन्याय पर न्याय की जीत अधर्म पर धर्म की जीत का पर्व विजयदशमी की आपको आपके परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं ।


अधर्म को हरा के धर्म जीता था, अन्याय को हरा न्याय जीता था, हुआ था बुराई का अंत जब रावण को हरा मेरा राम जीता था.दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएं .


Happy dashhara
Burai par acchai ki jeet!! Dussehra lata hai ek ummed… Ravan ki tarah hamare dukhon ka ant ho… Ek nai shuruat ho ek naye savere ke saath…-- Happy Dussehra --


Saturday, September 10, 2016

चंद चुने हुए बेहतरीन शेर ओ शायरी -


BEST HINDI SHAYRI COLLECTION


ये भी क्या मंजिल है, बढ़ते हैं न हटते हैं कदम।
तक रहा हूं देर से, मंजिल को मैं, मंजिल मुझे।।
-- जिगर मुरादाबादी

खुल के हंसना तो सबको आता है।
लोग तरसते हैं इक बहाने को।।
-- अदाजाफरी

खत्म होगा न जिंदगी का सफर।
मौत बस रास्ता बदलती है।।
-- साहिल मानिकपुरी

है जान के साथ काम इन्सां के लिए।
बनती नहीं है जिन्दगी कहीं बेकाम किए।।
जीते हो तो कुछ कीजिए जिन्दों की तरह।
मुर्दों की तरह जिए तो क्या खाक जिए।।
-- हाली

आँख पड़ती है कहीं, पाँव कहीं पड़ता है।
सबकी है तुमको खबर, अपनी खबर कुछ भी नहीं।।
-- दाग देहलवी

Thursday, August 25, 2016

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी चुनिंदा शुभकामना मैसेज -

SHRI KRISHNA JANMASHTAMI BEST SELECTED MESSAGE -

जिसने चुराके माखन खाया,
बंसी बजाके जग को नचाया,
कृष्ण जन्म की ख़ुशी मनाएं,
प्रेम कर्म का जग को पाठ सिखाया…
आपको भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव की हार्दिक बधाई एवं ढेर सारी शुभकामनाए.
जय श्री राधे कृष्णा.

कृष्ण की महिमा, कृष्ण का प्यार,
कृष्ण में श्रद्धा, कृष्ण से संसार,
मुबारक हो सब को जन्माष्टमी का त्यौहार।

गोपाल सहारा तेरा है,
नंदलाल सहारा तेरा है,
तू मेरा है मैं तेरा हूँ,
मेरा और सहारा कोई नहीं,
तू माखन चुराने वाला है,
तू चित को चुराने वाला है,
तू गाय चराने वाला है,
तू बंसी बजाने वाला है,
ओ मेरे मुरारी तू रास रचाने वाला है।

कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई!

माखन चोर नंद किशोर,
बाँधी जिसने प्रीत की डोर,
हरे कृष्ण, हरे मुरारी,
पूजा करे इनकी दुनिया सारी,
आओ राधे-राधे हम सब गयें;
मिल कर सब हम जश्न मनायें।

कृष्ण जन्माष्टमी की सभी को हार्दिक शुभ कामनायें!

नंद के घर आनंद भयो - जय कन्हैया लाल की

भगवान श्रीकृष्ण जी के जन्मोत्सव के पुनीत पर्व जन्माष्टमी की आप सभी को ढेरों शुभकामनाएं...

Saturday, August 6, 2016

Friendship Day Quotes in Hindi (Share your Friends) फ्रेंडशिप डे बेस्ट मैसेज कलेक्शन हिन्दी में


Friendship Day Quotes in Hindi (Share your Friends)
फ्रेंडशिप डे बेस्ट मैसेज कलेक्शन हिन्दी में ( फ्रेंडशिप डे पर अपने दोस्तों को भेजे ये बेहतरीन मैसेज)

-- कभी अपने दोस्त की सच्चाई का इम्तिहान न लो,
क्या पता उस वक़्त वो मजबूर हो और तुम एक अच्छा दोस्त खो दो.

-- दोस्ती हर चहरे की मीठी मुस्कान होती है,
दोस्ती ही सुख दुख की पहचान होती है।
     *нαρρу fяιєи∂ѕнιρѕ ∂αу*

-- रूठ भी गऐ हम तो दिल पर मत लेना,
क्योकि दोस्ती जरा सी नादान होती है...!!

--सफ़र दोस्ती का यूँ ही चलता रहे.,
सूरज चाहे हर शाम ढलता रहे,
ना ढलेगी अपनी दोस्ती की सुबह,
चाहे हर रिश्ता बदलता रहे...।
HappY FriendShip DaY 

-- सुदामा ने कृष्ण से पुछा “दोस्ती” का असली मतलब क्या है ? कृष्ण ने हंसकर कहा जहाँ “मतलब” होता है, वहाँ दोस्ती कहाँ होती है !
मित्र दिवस की सभी दोस्तों को बधाई हो ....

-- दोस्ती हर चहरे की मीठी मुस्कान होती है,
दोस्ती ही सुख दुख की पहचान होती है,
रूठ भी गऐ हम तो दिल पर मत लेना,
क्योकि दोस्ती जरा सी नादान होती है...।
मेरे प्रिय मित्र को मित्रता दिवस की हार्दिक शुभ कामनाएं।

-- खुदा ने दोस्त को दोस्त से मिलाया,
दोस्तों के लिए दोस्ती का रिश्ता बनाया,
फिर खुदा ने फरमाया,
दोस्ती रहेगी उसकी कायम, जिसने दोस्ती को दिल से निभाया.
HAPPY FRIENDSHIP DAY

Saturday, July 9, 2016

बारिश विशेष : शेरो शायरी,हिन्दी/उर्दू कहकशां - बारिश, बरसात,घटा,मौसम

Best Message collection of Barish, Barsat, Ghata, Mausam in Hindi Shayari 

छत जमींदोज थी काई दरों-दीवार पे थी,
अबके घर लौट के जब आया मैं, बरसात के बाद।
-- स्व. रजा हैदरी


दूर तक छाए थे बादल पर कहीं साया न था,
इस तरह बरसात का मौसम कभी आया न था।
-- क़तील शिफ़ाई


किसने भीगी हुई जुल्फों से ये झटका पानी,
झूम के आई घटा टूट के बरसा पानी।
-- आरज़ू लखनवी


बारिश में किस क़दर है तपिश वो बताएंगे,
तनहाइयों में जिनके बदन आग हो गए।
-- राहत सईद अख़्तर


Saturday, June 18, 2016

Best Collection Of RAMADAN SHAYARI बेस्ट मैसेज कलेक्शन : रोज़ा, रमज़ान पर शायरी संग्रह

Ramadan Sher O Shayari Message in Hindi 


आ गया है माहे रमजाँ फिर इबादत के लिए,
काम कर ले ऐ मुसलमाँ कुछ तो जन्नत के लिए।
एक आयत पढ़ के ले लो तीस पारे का सवाब,
बैठिये हर रोज कुरआँ की तिलावत के लिए।
-- सुखनवर हुसैन

इबादत का शफाअत का तिलावत का महीना है,
महे रमज़ान तो ऐ मोमिनों जन्नत का जीना है।
-- मोहसिन अली सुहैल

माहे रमजाँ है खैरो बरकत का,
ईद लाती है दिन मसर्रत का।
-- मुसलेह

हाल क्या पूछते हो मुफलिस का,
इनका जीना भी कोई जीना है।
जिंदगी भर के रोजादार हैं ये,
इनका रमजान हर महीना है।
-- काविश हैदरी

माहे रमजाँ वक्त से पहले नहीं आता मगर,
घर की हालत देख के बच्चों ने रोज़ा रख लिया।
-- निदा फाजली

Friday, May 20, 2016

बुद्ध पूर्णिमा : भगवान बुद्ध के प्रेरक प्रसंग Buddh Purnima : Bhagwan Buddh Quotes in Hindi

Buddh Purnima : Bhagwan Buddh Quotes in Hindi
 
निर्वाण सबसे बड़ा सुख है

एक नगर में बुद्ध पहुंचे तो एक गरीब आदमी की भी उनका उपदेश सुनने की इच्छा हुई। पर उसका एक बैल कहीं चला गया। भूखे-प्यासे उसे खोजते-खोजते दोपहर हो गई। बैल मिलने के बाद वह वैसे ही बुद्ध के दर्शन को चला गया और उपदेश देने का निवेदन किया, लेकिन बुद्ध ने पहले भोजन बुलवाया। आग्रहपूर्वक उसे भोजन कराया। फिर उपदेश की दो बातें कहीं, जिन्हें सुनकर वह उच्च गति में पहुंच गया। भगवान द्वारा किसी को भोजन कराने की बात अनोखी थी। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था। यह बात भिक्षुओं में चर्चा का विषय बन गई। भगवान से पूछा तो बोले, ' भूखे पेट धर्म नहीं समझा जा सकता।' फिर यह सूत्र कहा - ' भूख सबसे बड़ा रोग है, संस्कार (कर्म का असर) सबसे बड़ा दुःख है। जो यह यथार्थ जानता है, वही जानता है कि निर्वाण सबसे बड़ा सुख है।

Saturday, May 7, 2016

मातृ दिवस (मदर्स डे) बेस्ट हिन्दी मैसेज Mothers Day Best Hindi Message

मातृ दिवस (मदर्स डे) बेस्ट हिन्दी मैसेज 
Mothers Day Best Hindi Message 


मां पर कही मुनव्वर राना की बेहतरीन शायरी -

मैंने रोते हुए पोंछे थे किसी दिन आँसू
मुद्दतों माँ ने नहीं धोया दुपट्टा अपना

लबों पे उसके कभी बद्दुआ नहीं होती
बस एक माँ है जो मुझसे ख़फ़ा नहीं होती 

जब तक रहा हूँ धूप में चादर बना रहा
मैं अपनी माँ का आखिरी ज़ेवर बना रहा 

किसी को घर मिला हिस्से में या कोई दुकाँ आई
मैं घर में सब से छोटा था मेरे हिस्से में माँ आई 

मेरी ख़्वाहिश है कि मैं फिर से फ़रिश्ता हो जाऊँ
माँ से इस तरह लिपट जाऊँ कि बच्चा हो जाऊँ 

अभी ज़िन्दा है माँ मेरी मुझे कु्छ भी नहीं होगा
मैं जब घर से निकलता हूँ दुआ भी साथ चलती है

माँ के आगे यूँ कभी खुल कर नहीं रोना
जहाँ बुनियाद हो इतनी नमी अच्छी नहीं होती

दुआएँ माँ की पहुँचाने को मीलों मील जाती हैं
कि जब परदेस जाने के लिए बेटा निकलता है

Sunday, March 20, 2016

होली मैसेज : होली के रस-रंग Best HOLI Message Collection in Hindi

Holi Messages in Hindi
Best HOLI Message Collection in Hindi
 
ऋतु फागुन की नियरानी हो,
कोई पिया से मिला दे,
खेलत फाग अंग नहीं मोरे,
सतगुरु से लिपटानी हो।
-- कबीर

पिउ संजोग भई जीवन वारी,
भौर पुहुप संग करहिं धमारी।
होइ फाग गली चांचरी जोरी,
विरह जराई दीन जस होरी।
-- जायसी

इसी तरह ब्रज की होली में खूब
मस्ती, खूब रंगरलियां हैं।
जिधर को देखो उधर मच रही
रंगरलियां तमाम ब्रज की पारियों
से भर रही गलियां।
-- बिहारी

मियां तू हमसे न रख कुछ ग़ुबार होली में
कि रुठे मिलते हैं आपस में यार होली में
मची है रंग की कैसी बहार होली में
हुआ है ज़ोरे-चमन आशकार होली में
-- नज़ीर अकबराबादी


Friday, March 4, 2016

बेहतरीन हृदयस्पर्शी शेरो-शायरी : गली, कूचा

बेहतरीन हृदयस्पर्शी शेरो-शायरी : गली, कूचा
BEST HINDI SHAYRI COLLECTION  

मैं ख़ुद भी एहतियातन इस गली से कम गुजरता हूं,
कोई मासूम क्यों मेरे लिए बदनाम हो जाए।
-- बशीर बद्र
निकलना ख़ुल्द से आदम का सुनते आए थे लेकिन,
बड़े बे आबरु होकर तेरे कूचे से हम निकले।
-- ग़ालिब
कूचे को तेरे छोड़कर जोगी ही बन जाएं मगर,
जंगल तेरे, पर्वत तेरे, बस्ती तेरी, सहरा तेरा।
-- इब्ने इंशा
उनकी गली में जिस दम पहुंचा मेरा जनाजा,
हसरत से देखते थे पर्दा उठा उठा के
-- ज़ाकिर देहलवी
हां वो नहीं ख़ुदा परस्त जाओ वो बेवफ़ा सही,
जिसको हो दीनो-दिल अज़ीज़ उसकी गली में जाएं क्यों।
-- ग़ालिब
जब मैं चलता हूं तेरे कूचे से कतरा के कभी,
दिल मुझे फेरके कहता है उधर को चलिए
-- मीर हसन


Sunday, February 28, 2016

मजेदार चुटकुले Best Jokes in Hindi

मजेदार चुटकुले Best Jokes in Hindi 


-- नानू (मम्मी से) - मेरे पेट में बहुत दर्द हो रहा है।
मम्मी - कुछ खाओगे नहीं, दिन भर खाली पेट रहोगे तो दर्द तो होगा ही।
नानू (प्यार से) - मम्मी तो आपके सिर में हमेशा दर्द क्यों होते रहता है।
-- कालू (पापा से) - पापा, हम जो भाषा बोलते हैं उसे मातृभाषा क्यों कहते हैं ?
पापा - बेटा, पिता को बोलने का मौका ही कहां मिलता है ?
-- एक पागल खाने में पांच पागल लाइन से बैठे थे और एक कागज को बार-बार एक- दूसरे को दे रहे थे।
दूर खड़ा एक व्यक्ति पागलों की इस हरकत को बड़े आश्चर्य से देख रहा था, आख़िरकार उससे रहा नहीं गया। वह सीधे डॉक्टर के पास गया और उससे बोला - क्या आपने पागलों के इलाज की कोई नई थैरेपी खोज निकाली है।
डॉक्टर ने बताया - जी नहीं। ये पांचों पहले सरकारी नौकरी में थे और अभी भी समझ रहे है कि फाइल एक-दूसरे को लौटा रहे हैं।
-- मौजू अपने दोस्त से मिलने अस्पताल गया। दोस्त के सिर पर गूमड़ देखकर मौजू ने दोस्त से पूछा - तुम्हारे सिर पर यह गूमड़ कैसा ?
दोस्त - मेरे गले का ऑपरेशन हुआ है !
मौजू (आश्चर्य से) - गले के ऑपरेशन का इस गूमड़ से क्या संबंध !
डॉक्टर के पास बेहोश करने की दवा खत्म हो गई थी, दोस्त ने आह भरते हुए कहा।
-- रोलू (दुकानदार से) - भैया, काले रंग का बल्ब देना।
दुकानदार (आश्चर्य से) - इसे कहां लगाओगे ?
रोलू - जी, दिन के वक्त अंधेरा करके सोना है !

Monday, February 8, 2016

वैलेंटाइन डे (14 फरवरी) : बेस्ट मैसेज कलेक्शन

VALENTINE DAY (14 FEBRUARY) : BEST MESSAGE COLLECTION

बस गई है मेरे एहसास में ये कैसी महक,
कोई खुशबू मैं लगाऊँ तेरी खुशबू महके।
-- बशीर बद्र

लम्हे-लम्हे में बसी है तेरी यादों की महक,
आज की रात तो खुशबू का सफर लगती है।
-- जाँ निसार अख्तर 

हमने देखी है उन आँखों की महकती खुगशबू,
हाथ से छू के इसे रिश्तों का इल्जाम न दो।
-- गुलज़ार

मेरी रातें तेरी खुशबू से बसी रहती है,
तू कहीं भी हो तेरे फूल से आरिज की कसम।
तेरी पलकें मेरी आँखों पे झुकी रहती हैं,
तेरे हाथों की हरारत तेरी सांसों की महक।
-- साहिर लुधियानवी

अब तक मैंने ख़्वाब जो देखे उन ख्वाबों की चाहत है तू,
लगता है क्यूं ऐसा मुझको दिल की पहली हसरत है तू।
-- फैज

चाहत नहीं छिपेगी इसे लाख छिपाओ,
खुशबू पे किसी फूल का पहरा नहीं होता।
-- डॉ. बशीर बद्र


Tuesday, January 12, 2016

12 जनवरी : राष्ट्रीय युवा दिवस एवं स्वामी विवेकानंद जयंती -


SWAMI VIVEKANAND JAYANTI -
राष्ट्रीय युवा दिवस एवं स्वामी विवेकानंद जयंती : 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद (12 जनवरी 1863 - 4 जुलाई 1902) के महान विचार -

-- सबसे बड़ी हानि अपने आत्मविश्वास को खोना है।
-- भाग्य बहादुर और कर्मठ व्यक्ति का ही साथ देता है।
-- उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक की तुम अपना लक्ष्य प्राप्त नहीं कर लेते।
-- एक अच्छे चरित्र का निर्माण हजारों बार ठोकर खाने के बाद ही होता है।
-- जितना बड़ा संघर्ष होगा जीत उतनी ही शानदार होगी।
-- सबसे बड़ा धर्म है अपने स्वभाव के प्रति सच्चा होना।
-- जीवन का रहस्य भोग में नहीं, अनुभव के द्वारा शिक्षा प्राप्ति में है।
-- लगातार पवित्र विचार करते रहें, संस्कारों को दबाने के लिए एकमात्र समाधान यही है।
-- संभव की सीमा जानने का केवल एक ही तरीका है
-- जीवन में ज्यादा रिश्ते होना जरूरी नहीं है, पर जो रिश्ते हैं उनमें जीवन होना जरूरी है।