Tuesday, January 12, 2016

12 जनवरी : राष्ट्रीय युवा दिवस एवं स्वामी विवेकानंद जयंती -


SWAMI VIVEKANAND JAYANTI -
राष्ट्रीय युवा दिवस एवं स्वामी विवेकानंद जयंती : 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद (12 जनवरी 1863 - 4 जुलाई 1902) के महान विचार -

-- सबसे बड़ी हानि अपने आत्मविश्वास को खोना है।
-- भाग्य बहादुर और कर्मठ व्यक्ति का ही साथ देता है।
-- उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक की तुम अपना लक्ष्य प्राप्त नहीं कर लेते।
-- एक अच्छे चरित्र का निर्माण हजारों बार ठोकर खाने के बाद ही होता है।
-- जितना बड़ा संघर्ष होगा जीत उतनी ही शानदार होगी।
-- सबसे बड़ा धर्म है अपने स्वभाव के प्रति सच्चा होना।
-- जीवन का रहस्य भोग में नहीं, अनुभव के द्वारा शिक्षा प्राप्ति में है।
-- लगातार पवित्र विचार करते रहें, संस्कारों को दबाने के लिए एकमात्र समाधान यही है।
-- संभव की सीमा जानने का केवल एक ही तरीका है
-- जीवन में ज्यादा रिश्ते होना जरूरी नहीं है, पर जो रिश्ते हैं उनमें जीवन होना जरूरी है।

No comments:

Post a Comment