Tuesday, December 27, 2016

नववर्ष 2017 पर चुनिंदा हृदयस्पर्शी शेरो-शायरी संग्रह


नववर्ष 2017 पर चुनिंदा हृदयस्पर्शी शेरो-शायरी संग्रह
Best Collection of HAPPY NEW YEAR 2017 Heart Touching Shayari Message
NEW YEAR 2017 : Evergreen Hindi Shayari Collection 




ताजा हवा के झोंकों से खुलती हैं सरहदें,
बिछड़े हुए लोगों को मिलायेगा नया साल।
-- स्व. इशरत मीर

अगर आ जाये जीने का सलीका,
तो कि लम्हा भी जीने को बहुत है।
-- अली अहमद जलीली

जिंदगी में दो ही लम्हे मुझ पे गुजरे हैं कठिन,
एक तेरे आने से पहले एक तेरे जाने के बाद।
-- बहादुर शाह ज़फ़र

कई साल से कुछ ख़बर ही नहीँ,
कहाँ दिन गुजारा कहाँ रात की।
-- डॉ. बशीर बद्र

कैसे कह दूँ कि नये साल में कुछ बदलूंगा,
मेरे हाथों की लकीरें तो मकड़ जाला हैं।
-- चिराग रुदौलवी

जग पुराना है चाँद-सूरज भी,
इस नये साल में नया क्या है।
-- सुखनवर हुसैन

साल बदला नज़ारे वही हैं, बदनसीबी के मारे वही हैं,
सिर्फ बदले हैं अपने कैलेंडर, चाँद सूरज सितारे वही हैं।
-- चिराग़ रुदौल्वी

एक पल की ज़िंदगी मुझे बेहद अजीज़ है,
पलको में झिलमिलाऊंगाऔर टूट जाऊंगा।
-- बशीर बद्र

पुराने साल का पुराना गम भूल जा मेरे हमदम,
नये साल में खुशियाँ हो ज्यादा और दुःख हो कम।
-- नामालूम

खुदा करे तेरी फूलों में जिंदगी गुजरे,
ये साले-नव का हरेक पल हंसी ख़ुशी गुजरे।
-- मोहसिन सुहैल

तारीख की नजरों ने वो दौर भी देखा है,
लम्हों ने खता की है, सदियों ने सजा पाई।
-- अब्दुल हमीद अदम




Wednesday, December 21, 2016

क्रिसमस (25 दिसंबर) के अवसर पर Cristmas Day Celebration (25 December)

क्रिसमस (25 दिसंबर) के अवसर पर बेस्ट मैसेज 
Cristmas Day Celebration (25 December) Best Message



क्रिसमस, कैरल्स,सांता क्लॉज़

क्रिसमस का उल्लास इसे मनाने वालों के चेहरे पर तो झलकता ही है, साथ ही उतना ही उत्साह इस पवित्र धार्मिक पर्व को मनाने के तौर-तरीकों में नजर आता है। घरों की आकर्षक सजावट, क्रिसमस ट्री और रोशनी में जगमगाता सितारा, जो कि सभी को प्रभु ईसा मसीह के उपदेशों पर चलने की प्रेरणा देती है। क्रिसमस की पूर्व रात्रि यानी 24 दिसंबर को रात साढ़े दस बजे से चर्च में विशेष प्रार्थना व कैरल्स का आयोजन होने लगता है। फिर क्रिसमस मास (विशेष प्रार्थना) व मिडनाइट मास होता है। इसके बाद चर्च के फादर श्रद्धालुओं को प्रसाद देते हैं। प्रार्थना सभा के बाद सभी एक दूसरे को बधाईयां देते हैं। दूसरे दिन सुबह लोग अपने रिश्तेदारों, परिचितों को क्रिसमस केक व मिठाइयां खिलाते हैं। उपहारों का आदान-प्रदान होता है। आतिशबाजी की जाती है और बच्चों को सांता क्लॉज़ ढ़ेर सारे उपहार बांटते हैं।