हिन्दी / शायरी SMS:-


BEST HINDI SHAYRI COLLECTION FOR FACEBOOK & WHATSAPP -

गम का फसाना सुनने वालों आखिर ए शब आराम करो,
कल ये कहानी फिर छेड़ेंगे हम भी जरा अब सो ले हैं।
-- फिराक गोरखपुरी
आज दुकान पे नीलाम उठेगा उनका
तूने जिन गीतों पे रक्खी थी मुहब्बत की असास
आज चांदी की तराजू में तुलेगी हर चीज
मेरे अफकार मेरी शायरी मेरा अहसास।
-- साहिर लुधियानवी
आज की रात भी गुजरी है मेरी कल की तरह,
हाथ आए न सितारे तेरे आंचल की तरह।
मैं हूं एक ख्वाब मगर जागती आंखों का 'अमीर' ,
आज भी लोग गवां दे न मुझे कल की तरह।
-- अमीर कजलबाश
हैरान हूं किस तरह करूं अर्ज-ए-तमन्ना
दुश्मन को पहलू से वो टलने नहीं देते
दिल वो है कि फरियाद से लबरेज है हर वक्त
हम वो हैं कि मुंह से निकलने नहीं देते।
-- अकबर इलाहाबादी
--------------------------------------------------------------------------------

बेहतरीन हृदयस्पर्शी शेरो-शायरी : गली, कूचा
BEST HINDI SHAYRI COLLECTION 

मैं ख़ुद भी एहतियातन इस गली से कम गुजरता हूं,
कोई मासूम क्यों मेरे लिए बदनाम हो जाए।
-- बशीर बद्र
निकलना ख़ुल्द से आदम का सुनते आए थे लेकिन,
बड़े बे आबरु होकर तेरे कूचे से हम निकले।
-- ग़ालिब
कूचे को तेरे छोड़कर जोगी ही बन जाएं मगर,
जंगल तेरे, पर्वत तेरे, बस्ती तेरी, सहरा तेरा।
-- इब्ने इंशा
उनकी गली में जिस दम पहुंचा मेरा जनाजा,
हसरत से देखते थे पर्दा उठा उठा के
-- ज़ाकिर देहलवी
हां वो नहीं ख़ुदा परस्त जाओ वो बेवफ़ा सही,
जिसको हो दीनो-दिल अज़ीज़ उसकी गली में जाएं क्यों।
-- ग़ालिब
जब मैं चलता हूं तेरे कूचे से कतरा के कभी,
दिल मुझे फेरके कहता है उधर को चलिए
-- मीर हसन
BEST HINDI SHAYRI 2016-

पाक दामन हो तो, अरमाने विशाल अच्छा है
अच्छी नीयत हो, तो अच्छों का खयाल अच्छा है।
-- अमीर मिनाई
जिंदगी को वफा की राहों में, 
मौत खुद रोशनी दिखाती है।
-- फिराक गोरखपुरी
उम्रे दराज मांग कर लाए थे चार दिन,
दो आरजू में कट गए, दो इंतजार में।
-- जफर बहादुरशाह
गुजर रही है कुछ इस तरह जिंदगी जैसे,
इसे किसी सहारे की आरजू भी नहीं।
-- साहिर लुधियानवी
मुहब्बत में करें क्या हाल दिल का, 
खुशी ही काम आती है न गम ही।
-- फिराक गोरखपुरी
इबादत करते हैं लोग जन्नत की तमन्ना में
इबादत तो नहीं है इक तरह की वो तिजारत है।
-- जोश मलीहाबादी
--------------------------------------------------------------------------


बेस्ट हृदयस्पर्शी शायरी कलेक्शन-

जब एक रोज जान का जाना जरुर है,
फिर फर्क क्या है आज गई ख्वाह कल गई।
-- सफी लखनवी

खौफ आता है जिनको मरने से,
उनका जीना हराम होता है।
-- मेलाराम 'वफा'

अब तो घबरा के यह कहते हैं कि मर जायेंगे,
मर के भी चैन न पाया तो किधर जाएंगे।
-- जौक

दिल से कहते थे न ऐसी राह चल,
ठोकरें खाकर गिरा, अच्छा हुआ।
-- अशरफ शहाब



फिर भी एहसास से निजात नहीं,
सोचता हूं तो रंज होता है।
-- अख्तर
---------------------------------------------------------------------------------

HINDI SHAYRI SMS :-

APNE KO RHM KE SAYE ME N PLNE DENA,
JINDGANI KI KDI DHUP MEN JLNE DENA.
                                    -- SAHIR LUDHIYANVI
--------------------------------------------------------------------


" Meri sanso me jo smaya bahut lgta hai,
vhi shksh mujhe praya bhi bahut lgta hai.
Unse milne ki tmnna to bahut hai magar,
aane jane me kiraya bhi bahut lgta hai."

-- Rahat Indauri


----------------------------------------------------------
" Dushmni jmkr kro lekin ye gunjaish rahe,
jb kabhi hm dost bn jaye to shrminda n ho."
-- Dr. Bashir Badra


-------------------------------------------
नव 
वर्ष 

शायरी - नया साल शायरी 

-------------------------------------------
साल बदला है नजारे वही हैं,
बदनसीबी के मारे वही हैं.
सिर्फ बदले है अपने कैलेंडर,
चाँद सूरज सितारे वही है.
--चिराग रुदौलवी 

-------------------------------------------------------------------------------------------------------------
शायरी sms (Shayri SMS)  
----------------------------------------------------------
मैनें जिनके लिए बिछाया था राहों में लहू 
हमसे कहते हैं वही अहद-ए-वफा याद नहीं,
कैसे भर आई सर-ए-शाम कसी की आँखे
कैसे थर्रायी चरागों की जिया याद नहीं.
-- सागर सिद्दीकी --
----------------------------------------------------------


शायरी एस.एम.एस. ( shayri SMS)

" चाँद पागल है अँधेरे में निकल पड़ता है,
रोज तारों की नुमाइश में खलल पड़ता.
उनकी याद आई है सांसे जरा धीरे चलो ,
धडकनों से भी इबादत में खलल पड़ता है. "
                                    -- राहत इन्दौरी

-------------------------------------------------------------------------------------------------------------

हिन्दी SMS...



"चाँद के बिना अँधेरी रात रह जाती है
साथ कुछ हसीन मुलाकात रह जाती है,
सच है जिंदगी कभी रूकती नहीं
बस वक्त निकल जाता है और याद रह जाती है."
-----------------------------------------------------------------------



-- हिन्दी / शायरी SMS:- 
  
"हर रोज हमें मिलना, हर रोज बिछड़ना है,
मैं रात की परछाई,तू सुबह का चेहरा है."
-- बशीर बद्र
-----------------------------------------------------------------

-- Good Morning SMS:- 


सुबह की किरण बोली- उठ देख क्या नजारा है.
मैंने कहा रुक पहले sms तो कर लूं उस दोस्त को जो सुबह से भी प्यारा है.
good morning.
----------------------------------------------------------------------------------

Is jism me hjaro jkham hai…. 
Ab to dard bhi soch me hai uthe to kaise…

-------------------------------------------------------------------------------------------------------------


Garib samajhkr utha diya usne apni mhfil se…..
koi puchhe unse kya chand ki mhfil me sitare nhi hote…

-------------------------------------------------------------------------------------------------------------


लम्हों की किताब है जिन्दगी
यादों का हिसाब है जिन्दगी,
कभी सुख तो कभी दुःख के 
सवालों का जवाब है जिन्दगी.

-------------------------------------------------------------------------------------------------------------


" बहुत पहले से उन कदमों की आहट जान लेते हैं,
तुझे ऐ जिन्दगी हम दूर से पहचान लेते हैं.
जिसे सूरत बताते हैं पता देती है सीरत का
इबारत देख कर जिस तरह मानी जान लेते हैं."
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------

हिंदी शायरी  एस.एम.एस :-
-------------------------------

रोशनी देकर डूब जाना कोई सूरज से सीखे,

दिल देकर दर्द लेने की अदा कोई हमसे सीखे.

 --------------------------------------------------------------------------------


हिंदी शायरी HINDI SHAYRI SMS

Akelepn ka mujhe ab Khauf nhi,
tumhari Yad ki Khushboo krib hoti hai.

अकेलेपन का मुझे खौफ अब नहीं होता,
तुम्हारी याद की खुशबू करीब होती है.

----------------------------------------------------------------------------------


HINDI SHAYRI SMS हिंदी शायरी एस.एम.एस.

जिस्म तो बहुत संवार चुके रूह का सिंगार कीजिये,
फूल शाख से न तोडिये खुशबुओं से प्यार कीजिये.
                                           -- सागर आजमी 


----------------------------------------------------------------------------


हिंदी शायरी एस.एम.एस. HINDI SHAYRI SMS :-


मुझे याद आ रहा है तेरे गेसुओं का साया,
बड़ी धूप पड़ रही है कोई सायबां नहीं है।
                                       -- अब्दुस्सलाम कौसर 

-----------------------------------------------------------------------


बेस्ट हिन्दी शायरी एस.एम.एस.-
BEST HINDI SHAYRI SMS-

KABHI DHOOP DE KABHI BDLIYAN
DILO JAN SE DONO KABOOL HAI,
MGR US MAHAL ME KAID N KR
JHA JINDGI KI HWA N HO.
                          -- Dr. BASHIR BADRA

---------------------------------------------------------------------------------










हिन्दी शायरी एस.एम.एस. HINDI SHAYRI SMS :-



घटा में छुपके सितारे फ़ना नहीं होते,

अँधेरी रात में दिल को दिये बनाके जियो।

                          -- साहिर लुधियानवी 



---------------------------------------------------------------------------------









हिन्दी साहित्यिक शायरी एस.एम.एस.

HINDI SAHITYIK SHAYRI SMS :-

दालानों की धुप,छतों की शाम कहाँ,
घर से बाहर घर जैसा आराम कहां।

दिनभर सूरज किसका पीछा करता है,

ऱोज पहाड़ी पर जाती है शाम कहां।

                                    --बशीर बद्र
--------------------------------------------------------------------------------









शेरो-शायरी :- दुष्यंत कुमार ( SHERO SHAYRI - DUSHYANT KUMAR)

हिन्दी शायरी एस.एम.एस. (HINDI SHAYRI SMS) :-



कौन कहता है कि आसमान में सुराख़ नहीं हो सकता,

एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारो।

                                              -- दुष्यंत कुमार 


---------------------------------------------------------------------------------







BEST HINDI SHAYRI SMS :-



YE EK JMIN KA TUKDA HI JNNT HAI,

TU IS JAMIN KE BDLE ME AASMAN N LE .

-- MOHSIN ALI SUHAIL



बेस्ट हिंदी शायरी एस.एम.एस.:-

" ये इक जमीन का टुकड़ा ही तेरी जन्नत है,
तू इस जमीन के बदले में आसमान न ले."
-- मोहसिन अली सुहैल
---------------------------------------------------------------------------------






दिल्लगी पर बेहतरीन हिन्दी एस.एम.एस. :-

Best Hindi SMS on DILLGI :-



अच्छी नहीं होती है गरीबों से दिल्लगी,

टूटा कहीं जो दिल तो बनाया न जायेगा।

                           -- शकील बदायूनी 


ACHCHHI NHI HOTI HAI GRIBON SE DILLGI,
TUTA KHIN JO DIL TO BNAYA N JAYEGA.
                                 -- SHKIL BDAYUNI
--------------------------------------------------------------------------------

बेस्ट हिन्दी शायरी एस.एम.एस. -
Best HINDI Shayri SMS :-

कुछ लोग थे कि वक्त के सांचे में ढल गए,
कुछ लोग थे कि वक्त के सांचे बदल गये.
                              -- मखमूर सईदी 
Kuchh log the ki waqt ke sanche men dhal gaye,
Kuchh log the ki waqt ke sanche badal gaye.
                                     -- Makhmoor saidee
---------------------------------------------------------------------------------




हिंदी शायरी एस.एम.एस. -

Hindi Shayri SMS :-



आज की रात भी गुजरी है मेरी कल की तरह,

हाथ आए न सितारे तेरे आंचल की तरह. 

मैं हूँ एक ख्वाब मगर जागती आँखों का 'अमिर',

आज भी लोग गवां दे न मुझे कल की तरह. 
                                -- अमीर कजलबाश 
---------------------------------------------------------------------------------


शहर में सब को कहाँ मिलती है रोने की फुर्सत,
अपनी इज्जत भी यहाँ हसने-हंसाने से रही.
                                      -- निदा फ़ाजली
--------------------------------------------------------------------------------

सर्वश्रेष्ठ हिन्दी शायरी एस.एम.एस. -

बाहर की सदाओं पे तो हम चौक रहे हैं,
अंदर का मगर शोर सुनाई नहीं देता।
                           -- शबाब ललित 

Best Hindi Shayri SMS -

Bahar ki sdaon pe to hm chauk rhe hain,
andar ka magar shor sunai nhin deta.
                                      -- shabab lalit 
---------------------------------------------------------------------------------


हिन्दी शायरी एस.एम.एस. BEST HINDI SHAYRI SMS :-

हवा चली तो नई बारिशें भी साथ आईं
जमीं के चेहरे पे आया निखार का मौसम
वो मेरा नाम लिए जाए और मैं उसका नाम
लहू में गूंज रहा है पुकार का मौसम।
                          -- परवीन शाकिर


-------------------------------------------------------------------------------


हृदयस्पर्शी शेरो शायरी :-

कहने को तो शाह सब हैं, महाराज हैं सब।
मालिक दौलत के, मालिके ताज हैं सब।।
लेकिन खोलो तो चश्मे-तहकीक अकबर।
बेबस हैं सब, खुदा के मुहताज हैं सब।।
-- अकबर इलाहाबादी

यूं तो दुनिया में सब आते हैं और जाते हैं।
दुनिया में रहते हैं, पीते और खाते हैं।।
वह ही दरअसल 'शहंशाह' यहां आते हैं।
बदी को छोड़कर जो नेकी को ले जाते हैं।।
-- शहन्शाह

तू ने गुलशन को खुद उजाड़ा है।
अपनी किस्मत को खुद बिगाड़ा है।।
है नतीजा तेरे ही कर्मों का।
कब्र में जिसने तुझको गाडा है।।
-- डॉ. हरदयाल

जो दिल की है, वो बात नहीं होती।
जो दिन न हो, वो रात नहीं होती।।
मिलते तो है अक्सर, जमाने से जोश।
पर अपने आप से मुलाकात नहीं होती।।
-- जोश मलीहाबादी

करते नहीं कुछ तो , काम करना क्या आये।
जीते-जी जान से गुजरना क्या आये।।
रो-रो के मौत मांगने वालों को।
जीना नहीं आ सका तो मरना क्या आये।।
-- फ़िराक गोरखपुरी


---------------------------------------------------------


बेस्ट शायरी 

दालानों की धूप, छतों की शाम कहां,
घर से बाहर घर जैसा आराम कहां।
दिनभर सूरज किसका पीछा करता है,
रोज पहाड़ी पर जाती है शाम कहां।
-- बशीर बद्र

पुराने लोग नया हौसला तो क्या देंगे,
मगर बुजुर्गों से मिलते रहो दुआ देंगे।
हरेक काम सलीके से बांट रक्खा है,
ये लोग आग लगायेंगे, ये हवा देंगे।
-- डॉ. अख्तर नज्मी

जागती आंखों से भी देखो दुनिया को
ख्वाबों का क्या है वो हर शब आते हैं
कागज की कश्ती में दरिया पार किया
देखो हम को क्या क्या कमाल आते हैं।
-- शहरयार