Sunday, May 18, 2014

बेस्ट हिन्दी शायरी Best Hindi Shayri :-


यह किसने कह दिया कि जमाने से बैर कर,
दुनिया में आ गया है तो दुनिया की सैर कर।
-- बिस्मिल इलाहाबादी

बेखुदी में हम तो तेरा दर समझकर झुक गये,
अब खुदा मालूम वोह काबा था या बुतखाना था।
-- तालिब बागपती

इश्क ने गालिब निकम्मा कर दिया,
वरना हम भी आदमी थे काम के।
-- मिर्जा गालिब

ये कह-कह कर हम दिल को बहला रहे हैं,
वो अब चल चुके हैं, वो अब आ रहे हैं।
-- जिगर मुरादाबादी

गलत है दिल का लगाना बुरा है,
मुहब्बत का लेकिन जमाना बुरा है।
-- रौनक


Friday, May 9, 2014

Mothers Day Special (11May 2014) - Best Hindi SMS for Mothers Day


मदर्स डे विशेष - बेस्ट हिन्दी मैसेज मदर्स डे के लिए (11मई 2014)

घास पर खेलता है बच्चा
पास में बैठी मां मुस्कुराती है,
फिर न जाने क्यों ये दुनिया
काबा-ओ-सोमनाथ जाती है।
-- निदा फ़ाजली

चाहो बसो पहाड़ पर या फूलों के गांव
मां के आंचल से अधिक शीतल कहीं न छांव।
-- नीरज

मां जो मुझसे रुठी है
मैं उसे मना लूंगी,
मोम को पिघलने में
देर कितनी लगती है।
-- अज्ञात

Monday, May 5, 2014

महान शायरों के हृदयस्पर्शी शेर ओ रुबाइया -


उजाले अपनी यादों के हमारे पास रहने दो,
न जाने किस गली में, जिंदगी की शाम हो जाए।
-- बद्र बशीर

कोई कहता है अगर हमको बुरा, कहने दो,
किसको मालूम है हालात, चलो सो जाएं।
-- नज्म मुजफ्फरनगरी

न जाने किसकी हमें उम्र भर तलाश रही,
जिसे करीब से देखा वो दूसरा निकला।
-- अज्ञात

कांटा समझ कर मुझसे न दामन बचाइए,
गुजरी हुई बहार की इक यादगार हूं।
-- मुशीर झझानवी

हों गर्दिश में जब भी किसी के सितारे,
तो मुंह फेर जाते हैं अपने भी सारे।
-- हमदम लायलपुरी


Thursday, May 1, 2014

परशुराम जयंती हिन्दी एस.एम.एस. ( 2मई 2014) :-


भगवान परशुराम जयंती की हार्दिक शुभ कामनाएं।
शास्त्रों के अनुसार -
अश्वत्थामा बलिव्र्यासो हनुमांश्च विभीषण:
कृप: परशुरामश्च सप्तैते चिरजीविन:।।
- श्रीमद्‍भागवत महापुराण
अश्वत्थामा, हनुमान और विभीषण ,बलि ,व्यास ,ओर कृपाचार्य की भांति परशुराम भी अमर हैं।

जय परशुराम जी की। हर हर महादेव।

मई दिवस/ मजदूर दिवस/ श्रमिक दिवस (1 मई ) हिन्दी SMS :-


मजदूर दिवस की हार्दिक शुभ कामनाएं...
मजदूर महान हैं, मजदूर से हर कृति है...मजदूरों की जय...

' मेहनतकश इस दुनिया से जब अपना हिस्सा मांगेंगे,
इक बाग़ नहीं इक खेत नहीं सारी दुनिया मांगेंगे....'