Friendship Day Quotes in Hindi (Share your Friends)
फ्रेंडशिप डे बेस्ट मैसेज कलेक्शन हिन्दी में ( फ्रेंडशिप डे पर अपने दोस्तों को भेजे ये बेहतरीन मैसेज)
-- कभी अपने दोस्त की सच्चाई का इम्तिहान न लो,
क्या पता उस वक़्त वो मजबूर हो और तुम एक अच्छा दोस्त खो दो.
क्या पता उस वक़्त वो मजबूर हो और तुम एक अच्छा दोस्त खो दो.
-- दोस्ती हर चहरे की मीठी मुस्कान होती है,
दोस्ती ही सुख दुख की पहचान होती है।
दोस्ती ही सुख दुख की पहचान होती है।
*нαρρу fяιєи∂ѕнιρѕ ∂αу*
-- रूठ भी गऐ हम तो दिल पर मत लेना,
क्योकि दोस्ती जरा सी नादान होती है...!!
क्योकि दोस्ती जरा सी नादान होती है...!!
--सफ़र दोस्ती का यूँ ही चलता रहे.,
सूरज चाहे हर शाम ढलता रहे,
ना ढलेगी अपनी दोस्ती की सुबह,
चाहे हर रिश्ता बदलता रहे...।
सूरज चाहे हर शाम ढलता रहे,
ना ढलेगी अपनी दोस्ती की सुबह,
चाहे हर रिश्ता बदलता रहे...।
HappY FriendShip DaY
-- सुदामा ने कृष्ण से पुछा “दोस्ती” का असली मतलब क्या है ? कृष्ण ने हंसकर कहा जहाँ “मतलब” होता है, वहाँ दोस्ती कहाँ होती है !
-- सुदामा ने कृष्ण से पुछा “दोस्ती” का असली मतलब क्या है ? कृष्ण ने हंसकर कहा जहाँ “मतलब” होता है, वहाँ दोस्ती कहाँ होती है !
मित्र दिवस की सभी दोस्तों को बधाई हो ....
-- दोस्ती हर चहरे की मीठी मुस्कान होती है,
दोस्ती ही सुख दुख की पहचान होती है,
रूठ भी गऐ हम तो दिल पर मत लेना,
क्योकि दोस्ती जरा सी नादान होती है...।
दोस्ती ही सुख दुख की पहचान होती है,
रूठ भी गऐ हम तो दिल पर मत लेना,
क्योकि दोस्ती जरा सी नादान होती है...।
मेरे प्रिय मित्र को मित्रता दिवस की हार्दिक शुभ कामनाएं।
-- खुदा ने दोस्त को दोस्त से मिलाया,
दोस्तों के लिए दोस्ती का रिश्ता बनाया,
फिर खुदा ने फरमाया,
दोस्ती रहेगी उसकी कायम, जिसने दोस्ती को दिल से निभाया.
HAPPY FRIENDSHIP DAY
दोस्तों के लिए दोस्ती का रिश्ता बनाया,
फिर खुदा ने फरमाया,
दोस्ती रहेगी उसकी कायम, जिसने दोस्ती को दिल से निभाया.
HAPPY FRIENDSHIP DAY
No comments:
Post a Comment