मातृ दिवस (मदर्स डे) बेस्ट हिन्दी मैसेज
Mothers Day Best Hindi Message
मां पर कही मुनव्वर राना की बेहतरीन शायरी -
मैंने रोते हुए पोंछे थे किसी दिन आँसू
मुद्दतों माँ ने नहीं धोया दुपट्टा अपना
मुद्दतों माँ ने नहीं धोया दुपट्टा अपना
लबों पे उसके कभी बद्दुआ नहीं होती
बस एक माँ है जो मुझसे ख़फ़ा नहीं होती
बस एक माँ है जो मुझसे ख़फ़ा नहीं होती
जब तक रहा हूँ धूप में चादर बना रहा
मैं अपनी माँ का आखिरी ज़ेवर बना रहा
मैं अपनी माँ का आखिरी ज़ेवर बना रहा
किसी को घर मिला हिस्से में या कोई दुकाँ आई
मैं घर में सब से छोटा था मेरे हिस्से में माँ आई
मैं घर में सब से छोटा था मेरे हिस्से में माँ आई
मेरी ख़्वाहिश है कि मैं फिर से फ़रिश्ता हो जाऊँ
माँ से इस तरह लिपट जाऊँ कि बच्चा हो जाऊँ
माँ से इस तरह लिपट जाऊँ कि बच्चा हो जाऊँ
अभी ज़िन्दा है माँ मेरी मुझे कु्छ भी नहीं होगा
मैं जब घर से निकलता हूँ दुआ भी साथ चलती है
मैं जब घर से निकलता हूँ दुआ भी साथ चलती है
माँ के आगे यूँ कभी खुल कर नहीं रोना
जहाँ बुनियाद हो इतनी नमी अच्छी नहीं होती
जहाँ बुनियाद हो इतनी नमी अच्छी नहीं होती
दुआएँ माँ की पहुँचाने को मीलों मील जाती हैं
कि जब परदेस जाने के लिए बेटा निकलता है
कि जब परदेस जाने के लिए बेटा निकलता है
No comments:
Post a Comment