Friday, January 9, 2015

बेहतरीन हिन्दी शायरी 2015 -


BEST HINDI SHAYRI 2015 -

पाक दामन हो तो, अरमाने विशाल अच्छा है
अच्छी नीयत हो, तो अच्छों का खयाल अच्छा है।
-- अमीर मिनाई
जिंदगी को वफा की राहों में,
मौत खुद रोशनी दिखाती है।
-- फिराक गोरखपुरी
उम्रे दराज मांग कर लाए थे चार दिन,
दो आरजू में कट गए, दो इंतजार में।
-- जफर बहादुरशाह
गुजर रही है कुछ इस तरह जिंदगी जैसे,
इसे किसी सहारे की आरजू भी नहीं।
-- साहिर लुधियानवी
मुहब्बत में करें क्या हाल दिल का,
खुशी ही काम आती है न गम ही।
-- फिराक गोरखपुरी
इबादत करते हैं लोग जन्नत की तमन्ना में
इबादत तो नहीं है इक तरह की वो तिजारत है।
-- जोश मलीहाबादी


No comments:

Post a Comment